फरार खाईवाल हुआ गिरफ्तार — भारत संपर्क
यूनुस मेमन
सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में 6 जनवरी को पुलिस ने जुआ सट्टा खिलाने के आरोप में तेलीपारा निवासी शुभम पांडे और जूना बिलासपुर निवासी राजेश कहार को गिरफ्तार किया था । पूछताछ में पता चला कि यह दोनों खाईवाल रवि बजाज के लिए काम करते हैं ।इधर मामला दर्ज होते ही रवि बजाज फरार हो गया था, जिसकी पुलिस लगातार तलाश कर रही थी ।अब जाकर रवि बजाज पुलिस के हाथ लगा है , जिसके खिलाफ जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। रवि बजाज गार्डन सिटी मोपका सरकंडा निवासी है।
Post Views: 5