टिफिन सेंटर चलाने वाली युवती पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला करने…- भारत संपर्क
यूनुस मेमन
पिछले दिनों टिफिन सेंटर चलाने वाली तलाकशुदा महिला पर चाकू से हमला करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पहले कहा गया था कि आरोपी सनत कश्यप, नीलू कश्यप के साथ लिव इन रिलेशन में रहता था लेकिन असल में अपने पति से तलाक लेने के बाद नीलू कश्यप अपने 10 साल के बेटे के साथ सरकंडा बंगाली पारा कालीबाड़ी के पास किराए के मकान में रहती थी और वहीं से टिफिन सेंटर चलाती थी। इसी दौरान उसने जिंदगी की नई शुरुआत करने के लिए कुछ रिश्ते की बात की थी, जिनमे से सनत कश्यप भी एक था, लेकिन सनत कश्यप की सनक को देखकर नीलू कश्यप ने उससे दूरी बना ली थी। लेकिन सनत उसका पीछा नहीं छोड़ रहा था। घटना वाली शाम भी नीलू को शक था कि सनत उसके साथ कुछ गड़बड़ कर सकता है। इसी मुद्दे पर भाजपा नेता धनंजय गिरी गोस्वामी के साथ वह फोन पर बातचीत कर ही रही थी कि तभी साइकिल पर सवार होकर माता चौरा सरकंडा निवासी 37 वर्षीय सनत कश्यप पहुंचा और उसने नीलू पर ताबड़तोड़ चाकू से हमले कर दिए।
सनत कश्यप असल में नीलू कश्यप पर लगातार शादी के लिए दबाव डाल रहा था और नीलू के न मानने पर ही उसने यह कदम उठाया था। इधर लोगों के जुटने पर सनत कश्यप भाग खड़ा हुआ। घायल अवस्था में नीलू कश्यप को सिम्स में भर्ती कराया गया , जहां नारी शक्ति टीम ने उसकी मदद की और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही।
इस हमले में निर्मला कश्यप के कंधे पीठ चेहरे आदि मिलाकर करीब 13 जगह चोट आई थी। पुलिस लगातार आरोपी को ढूंढ रही थी लेकिन वह फरार हो गया था । इस बीच पुलिस के बढ़ते दबाव को देखकर सनत कश्यप कोर्ट में सरेंडर करने पहुंचा, जिसे पुलिस ने रिमांड पर ले लिया। पूछताछ में सनत कश्यप ने अपना अपराध कबूल कर लिया है। उसके पास से घटना में प्रयुक्त चाकू भी पुलिस ने बरामद कर लिया है।
Post Views: 7