डरावना मुखौटा पहने कौन हैं ये लोग, सालों से पवित्र झरने की कर रहे हैं रक्षा
ये लोग करते हैं पवित्र झरने की रक्षा
यूं तो धरती पर कई तरह की जनजातीय समुदाय, जिन्हें अपनी जगहों से काफी ज्यादा प्यार होता है. ये लोग वहां मिलने वाली चीजों पर ही अपने जीवन को बिता देते हैं. वैसे इन लोगों के बारे में काफी कम जानकारी आम लोगों को पता होती है. यही कारण है कि इनसे जुड़ा कभी भी लोगों के सामने कुछ आता है तो वो फौरन ही वायरल हो जाता है. ऐसी ही एक जनजाती का वीडियो इन दिनों लोगों के बीच चर्चा में आया है.
वायरल हो रहा है ये वीडियो पापुआ न्यू गिनी का है, जहां एक शख्स तोवाई जनजाति के स्पिरिट बर्ड्स के साथ बैठा नजर आ रहा है. वीडियो में वो शख्स कहता है कि ये लोग यहां इसलिए बैठे नजर आ रहे हैं ताकि किसी तरीके से ये पवित्र झरने की रक्षा कर पाए. जिससे कोई बाहरी व्यक्ति आकर इसे छू ना ले! हालांकि ये रक्षक आपको दूर से दिखने में थोड़े डरावने जरूर लग सकते हैं क्योंकि उन्होंने अजीबोगरीब तरीके से गेटअप ले रखा है.
यहां देखिए वीडियो
वीडियो में दिखाई दे रहे शख्स का नाम डेनियल है और वो वीडियो में कह रहा है कि मैं अब अपना क्रिसमस इन लोगों के साथ मना रहा हूं. इस दौरान वो उससे पूछता भी है कि क्या वो उसे कोई नुकसान तो नहीं पहुचाएंगे. जिसका जवाब न मिलने पर वह कहता है कि किस्मत से ये ऐसा नहीं करेंगे. इसके साथ ही शख्स कहता है कि ये जगह काफी ज्यादा सुंदर है और यहां लोगों को आकर इन लोगों के बारे में जरूर जानना चाहिए.
इस वीडियो को पांच करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दिए जा रहे हैं. इस Reel को खबर लिखे जाने तक 5 करोड़ 40 लाख से ज्यादा व्यूज और 10 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘ रक्षा करने का ये तरीका थोड़ा कैजुअल नहीं लग रहा है.’ वहीं दूसरे ने लिखा, ‘ वैसे कुछ भी कहो इस तरीके ये लोग आराम से दूसरों को डरा सकते हैं.’ इसके अलावा और भी कई लोगों ने इस पर कमेंट कर अपना रिएक्शन दिया है.