iPhone 16, OnePlus 12 समेत इन स्मार्टफोन पर बंपर ऑफर्स, 12,000 रुपए तक की मिल… – भारत संपर्क

0
iPhone 16, OnePlus 12 समेत इन स्मार्टफोन पर बंपर ऑफर्स, 12,000 रुपए तक की मिल… – भारत संपर्क
iPhone 16, OnePlus 12 समेत इन स्मार्टफोन पर बंपर ऑफर्स, 12,000 रुपए तक की मिल रही छूट

IPhone 16 Offer: जानिए ऑफर डिटेलImage Credit source: एपल

Flipkart की Republic Day Sale 19 जनवरी को खत्म हो रही है. अगर आप नया फोन सस्ते में खरीदने का सोच रहे हैं. यह आपके लिए आखिरी मौका है. इस सेल के दौरान कई पॉपुलर स्मार्टफोन्स जैसे iPhone 16, iPhone 13, Moto G 85, OnePlus 12, और भी बहुत कुछ बड़े डिस्काउंट पर मिल रहे हैं.

इतनी है कीमत

सेल खत्म होते ही इन फोन्स की कीमत बढ़ जाएंगी. वे अपने ओरिजिनल लॉन्च प्राइस पर वापस लौट आएंगे. iPhone 16 सीरीज पर Flipkart 12,000 रुपए तक की छूट दे रहे है. iPhone 16 की कीमत इस समय 69,999 रुपए है. वहीं iPhone 16 Plus 79,999 रुपए में मिल रहा है.

मिल रहा बंपर छूट

iPhone 16 Pro पर 7,000 रुपए की छूट मिल रही है. यह 1,12,900 रुपए में मिल रहा है. iPhone 16 Pro Max 1,37,900 रुपए में मिल रहा है. पहले यह 1,44,900 रुपए का था. इसके अलावा, iPhone 13 भी 43,499 रुपए में खरीदा जा सकता है. Samsung Galaxy S 24 की कीमत 57,398 रुपए हो गई है. वहीं Galaxy S24+ 59,999 रुपए में बिक रहा है.

ये भी पढ़ें

इन फोन्स पर भी शानदार ऑफर्स

अगर आपको बैटरी लाइफ के हिसाब से बेहतर अनुभव चाहिए, तो S24+ लेना बेहतर रहेगा. वहीं OnePlus 12 55,889 रुपए में बिक रहा है. इसमें 256GB स्टोरेज मॉडल है. iQOO Neo 9 Pro 35,780 रुपए में मिल रहा है. वहीं Motorola Moto Edge 50 Pro 7,999 रुपए में बिक रहा है. Moto G85 16,999 रुपए में मौजूद है. इस समय Flipkart पर स्मार्टफोन की ढेर सारी बेहतरीन डील्स मिल रही हैं. ये ऑफर सिर्फ 19 जनवरी तक ही हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

’20 करोड़ दो वरना अंजाम बुरा होगा…’, तेजस्वी के करीबी सांसद संजय यादव को…| अब महंगे जेसीबी मशीनों पर क्यों करें अतिरिक्त खर्च, इसके…- भारत संपर्क| ई रिक्शा वाले की बेटी बनी SDM, अफसर बनने पर पापा की गाड़ी में सड़क पर घूमीं… – भारत संपर्क| *त्रि –पंचायत त्रिस्तरीय चुनाव की तैयारी को लेकर मंडल की बड़ी बैठक, सैकड़ों…- भारत संपर्क| अब बिलासपुर में उपलब्ध होंगे  बुल के विश्व स्तरीय ट्रैक्टर…- भारत संपर्क