‘जब मन किया तब…’ संजू सैमसन पर भड़का ये बड़ा अधिकारी, टीम इंडिया से चूकने… – भारत संपर्क
संजू सैमसन ने टीम में गंवाई जगह. (Photo: PTI)
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया के सेलेक्शन के बाद एक खिलाड़ी के नाम को लेकर बहस छिड़ गई है. ये खिलाड़ी हैं स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन. पिछले कुछ महीनों की टी20 फॉर्म को देखकर ऐसा माना जा रहा था कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए सैमसन को चुना जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ. इसके पीछे एक बड़ी वजह सैमसन का केरल के लिए विजय हजारे ट्रॉफी नहीं खेलना था. मगर अब केरल क्रिकेट संघ (KCA) के अध्यक्ष ने इस मामले में सैमसन को ही लताड़ लगाई है और कहा है कि वो अपनी मनमर्जी से आकर नहीं खेल सकते.
पिछले साल अक्टूबर और नवंबर में सैमसन ने टी20 इंटरनेशनल में 3 शतक लगाए थे. ऐसे में उम्मीद जताई जाने लगी थी कि सैमसन को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुना जाएगा. मगर ऐसा नहीं हुआ और सेलेक्शन से पहले ही इसकी वजह उनका विजय हजारे ट्रॉफी में नहीं खेलना बताया गया. कुछ रिपोर्ट्स में खुलासा किया गया था कि सैमसन ने इस टूर्नामेंट के लिए केरल की तैयारी के लिए हुए कैंप में हिस्सा नहीं लिया था, जिसके बाद उन्हें सेलेक्ट नहीं किया गया था.
क्या बोले KCA के अध्यक्ष?
इस पूरे मामले में जहां लगातार केरल क्रिकेट एसोसिएशन को लताड़ पड़ रही है, वहीं चैंपियंस ट्रॉफी के लिए न चुने जाने पर हरभजन सिंह से लेकर केरल से सांसद शशि थरूर ने KCA के अलावा बीसीसीआई की सेलेक्शन कमेटी को भी खरी-खोटी सुनाई गई. इस पूरे मामले को लेकर अब KCA के अध्यक्ष जयेश जॉर्ज ने जवाब दिया और उल्टा सैमसन को ही लताड़ लगाई है. अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए जॉर्ज ने कहा, “मुझे नहीं लगता कि सैमसन का टूर्नामेंट (विजय हजारे) से बाहर होने के कारण सेलेक्शन नहीं हुआ. उन्हें विजय हजारे के स्क्वॉड में उन्हें इसलिए सेलेक्ट नहीं किया गया क्योंकि उन्होंने सिर्फ एक लाइन का मैसेज किया कि वो 30 सदस्यों वाले कैंप में हिस्सा नहीं ले पाएंगे.”
‘जब मन किया तब खेलना सही नहीं…’
जॉर्ज ने आगे कहा कि एसोसिएशन तो सैमसन को अपना कप्तान मानकर चल रही थी क्योंकि उन्होंने सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में केरल का नेतृत्व किया था. जॉर्ज ने कहा, “हमने स्क्वॉड का ऐलान किया और उसके बाद उनका मैसेज आया कि वो खेलने के लिए उपलब्ध हैं. संजू सैमसन हों या कोई भी खिलाड़ी हों, KCA की एक पॉलिसी है, उन्हें सबको मानना होगा…संजू कैसे इंडियन टीम तक पहुंचे? ये सिर्फ KCA के कारण हुआ था. इसका ये मतलब नहीं है कि जब आपका मन करे तब आप केरल टीम के लिए खेलने आ जाओ.”