UP-पंजाब में घना कोहरा, दिल्ली में 3 दिन बाद बदलेगा मौसम का रंग; इन राज्यों… – भारत संपर्क

0
UP-पंजाब में घना कोहरा, दिल्ली में 3 दिन बाद बदलेगा मौसम का रंग; इन राज्यों… – भारत संपर्क

दिल्ली में कोहरा
देश के मौसम लगातार बदल रहा है. खासकर उत्तर भारत में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है. अधिकतर राज्यों में तापमान बढ़ा हुआ है. दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, बिहार, पंजाब, हरियाणा के कई इलाकों में घना कोहरा छाया हुआ है. मौसम विभाग ने कहा है कि अगले 24 घंटे बाद फिर से मौसम में बदलाव आएगा और लोगों को बारिश का सामना करना पड़ेगा, जिससे कुछ समय के लिए कोहरे से निजात मिल सकेगी. वहीं, पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी का सिलसिला जारी रहेगा.
मौसम विभाग के मुताबिक, रविवार को पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और राजस्थान के कुछ इलाकों में कोल्ड-डे रहेगा. इसके अलावा 18 और 19 जनवरी को मध्य प्रदेश में और 22 जनवरी को हिमाचल प्रदेश में कोल्ड डे की स्थिति रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने घने कोहरे के लिए पूर्वानुमान जताते हुए बताया है कि रविवार को पंजाब, हरियाणा चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के कुछ इलाकों में रात और सुबह के समय घने से बहुत घने कोहरे की स्थिति बनी रहने की संभावना है.
मौसम विभाग के मुताबिक, 19 जनवरी तक बिहार और ओडिशा के कुछ इलाकों में घने कोहरे की स्थिति बनी रहने की संभावना है. 19 और 20 तारीख को पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश और पश्चिमी राजस्थान में, 19-21 तारीख के दौरान पूर्वी राजस्थान और 20 जनवरी मध्य प्रदेश और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में कोहरा छाया रहेगा.
दिल्ली-NCR में कड़ाके की सर्दी, फिर आएगी बारिश
दिल्ली-एनसीआर में कोहरा, शीतलहर से कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. मौसम विभाग ने रविवार को आसमान में बादल छाए रहने की संभावना जताई है. भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली का अधिकतम 21 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. साथ ही कोहरा छाया रहेगा, जिसे देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है. अगले दो दिन मौसम इसी तरह बने रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने 22 जनवरी को दिल्ली-एनसीआर में बारिश की आशंका जताई है. साथ ही न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी और अधिकतम तापमान में गिरावट हो सकती है.
आज कहीं घना कोहरा तो कहीं भारी बारिश
मौसम विभाग का कहना है कि रविवार यानी आज देश के उत्तरी राज्यों में लोगों को कोहरे का सामना करना पड़ेगा. वगीं दक्षिण के राज्यों में भारी बारिश मुसीबत लेकर आएगी, जिसके लिए अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक, तमिलनाडु, पुडुचेरी और केरल में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है. साथ ही तेज हवाएं और बिजली गिर सकती है. पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम, असम और मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा के अलग-अलग इलाकों में रात और सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने की संभावना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लापरवाही या मां की मजबूरी! बच्चों को अकेला छोड़कर मजदूरी करने गई थी…तभी ह… – भारत संपर्क| VIDEO: फ्लाइट में एयर होस्टेस का वीडियो बना रहा था शख्स, मिला ऐसा इशारा टूट गए सारे…| Karan Veer Mehra: जिंदगी में मची पड़ी है उथल-पुथल, फिर भी हौसला समेटे शो के… – भारत संपर्क| MP Teacher Recruitment 2025: मध्य प्रदेश में 10758 शिक्षक पदों पर निकली भर्ती,…| क्या Donald Trump पार लगाएंगे Tiktok की ‘नैया’, नया कानून आने से पहले टिकटॉक हुआ… – भारत संपर्क