Karan Veer Mehra: जिंदगी में मची पड़ी है उथल-पुथल, फिर भी हौसला समेटे शो के… – भारत संपर्क
बिग बॉस 18 जीत पाएंगे करणवीर मेहार?
Karan Veer Mehra : टीवी एक्टर करणवीर मेहरा ने बिग बॉस 18 के फिनाले तक का सफर तय कर लिया है. बिग बॉस के घर में करण पर कई तरह के आरोप लगे. किसी ने कहा वो रिश्ते निभाना नहीं जानते, किसी ने उन्हें मिट्टी का तेल नाम दिया और किसी ने उन्हें घर के कौने में पड़ा रहने वाला कंटेस्टेंट बताया. खैर, जब सोया हुआ शेर बार-बार छेड़े जाने पर जागा, तो बिग बॉस के घर की हर सुबह करण से ही होने लगी. इकलौते करण ऐसे कंटेस्टेंट थे जो सुबह के नाश्ते में बाकी सभी कंटेस्टेंट्स का भेजा खा जाते हैं. अब इसे खेल कहें, या स्ट्रटेजी…बिग बॉस की जनता को तो यही चाहिए. वरना खेल तो वो शुरू में शांति से भी रहे थे.
बिग बॉस के घर में करणवीर मेहरा की निजी जिंदगी को खोलकर रख दिया गया. कुछ लोगों ने उनकी पर्सनल लाइफ का मजाक बनाया तो शो में कई बार उनपर तंज भी कसे गए. ऐसे में करण ने खुलकर अपनी पर्सनल लाइफ की गलतियों को माना और उसके लिए माफी भी मांगी. अब तक तो सभी जान चुके हैं कि करण ने दो बार प्यार किया दो बार शादी की और दो बार उनका तलाक भी हुआ.
करणवीर मेहरा की पहली पत्नी
करण ने पहली शादी अपनी बचपन की दोस्त देविका मेहरा से की थी. दोनों अच्छे दोस्त थे फिर दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई. दोनों ने शादी में बंधने का फैसला किया और साल 2009 में करण और देविका शादी के बंधन में बंध गए. कुछ सालों तक दोनों का रिश्ता अच्छा चला. लेकिन दोनों का प्यार कम होने लगा और रिश्ते में दरारा आने लगी. साल 2018 में करण और देविका ने अलग होने का फैसला किया. हालांकि करण ने बिग बॉस के शो में अपने पहले तलाक के लिए खुद को जिम्मेदार बताया था.
ये भी पढ़ें
करणवीर मेहरा की दूसरी पत्नी
करण को दूसरी बार प्यार लॉकडाउन के दौरान हुआ. करण ने दूसरी शादी टीवी एक्ट्रेस निधि सेठ से की. निधि को करण से प्यार हो गया था. करण और निधि ने साल 2021 में शादी करने का फैसला किया. हालांकि सिर्फ 2 साल के अंदर इनका रिश्ता खत्म हो गया. निधि ने करण के साथ शादी करने के फैसले को अपनी सबसे बड़ी गलती तक बताया. वहीं करण ने बिग बॉस के घर में कहा कि वो फैसला जल्दबाजी में लिया गया था. सलमान खान ने शो के दौरान करण के दो तलाक पर तंज भी कसा था.
बिग बॉस 18 के फिनाले में करणवीर मेहरा
करणवीर मेहरा पिछले 19 साल से इंडस्ट्री का हिस्सा हैं. उन्होंने टीवी सीरियल से लेकर फिल्मों तक में काम किया है. साल 2004 में उन्होंने टीवी पर डेब्यू किया था. हालांकि उन्हें सही पहचान खतरों के खिलाड़ी का पिछला सीजन जीतने के बाद मिली है. करण की उम्र और उनके रिश्तों का बिग बॉस के घर में मजाक बनाया गया. लेकिन हौसला न हारते हुए और चेहरे पर मुस्कान लिए वो आगे बढ़ते चले गए.