लापरवाही या मां की मजबूरी! बच्चों को अकेला छोड़कर मजदूरी करने गई थी…तभी ह… – भारत संपर्क

0
लापरवाही या मां की मजबूरी! बच्चों को अकेला छोड़कर मजदूरी करने गई थी…तभी ह… – भारत संपर्क

मध्य प्रदेश पुलिस
मध्य प्रदेश के भोपाल में 13 साल के बच्चे की अपनी छोटी बहन को खिलाते हुए मौत हो गई. वह अपनी बहन को झूले में झुला रहा थे. तभी उसके गर्दन झूले में फंसी और गला दबने से बच्चे की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि बच्चा कक्षा चार में पढ़ता था और उसके पिता की दो साल पहले ही मौत हुई थी और मां बंगलों में काम करने जाती है. रोज की तरह जब मां काम करने गई, तभी ये हादसा हुआ.
दरअसल भोपाल के अर्जुन नगर से शुक्रवार को ये मामला सामने आया, जहां 13 साल का अर्जुन घर पर अपनी मां के न होने पर अपने छोटे बहन-भाइयों का ख्याल रख रहा था. उसकी छोटी बहन का नाम अंशिका और भाई का नाम मयंक है. जब मां काम पर गई, तो अंशिका रोने लगी, तभी अर्जुन ने बहन को चुप कराने के लिए मां की साड़ी से बने झूले में उसे लिटाया और झुलाने लगा.
साड़ी में फंदा लगने से मौत
इस बीच साड़ी को गोल-गोल घुमाते हुए अर्जुन की गर्दन साड़ी से बने झूले में फंस गई और फंदा लग गया. तभी अर्जुन की मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद जब अर्जुन का दोस्त उसके घर आया तो मामले के जानकारी हुई. आसपास रहने वाले लोगों ने बच्चे की मौत की खबर रोज की तरह काम पर गई मां को दी. मां ने आकर बेटे को देखा तो रो-रोकर मां का बुरा हाल हो गया.
पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव
अर्जुन के मामा शंकर ने इस हादसे की पूरी जानकारी दी. इसके अलावा परिवार वालों ने ये भी बताया कि अर्जुन के साथ जब ये हादसा हुआ. तब उसका छोटा भाई मयंक बाहर खेल रहा था. इसलिए उसके भाई को मौत की खबर नहीं हुई. अर्जुन की मौत के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पोस्टमार्टम के बाद अर्जुन के शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया. अब पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई करेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*त्रि –पंचायत त्रिस्तरीय चुनाव की तैयारी को लेकर मंडल की बड़ी बैठक, सैकड़ों…- भारत संपर्क| अब बिलासपुर में उपलब्ध होंगे  बुल के विश्व स्तरीय ट्रैक्टर…- भारत संपर्क| Jio का ये प्लान होने वाला है बंद! लपक लें मौका, मिलेगी 200 दिनों की वैलिडिटी – भारत संपर्क| ‘कस्टडी से आरोपी फरार…’ महिला पुलिसकर्मी ने धीरेंद्र शास्त्री से मांगी मद… – भारत संपर्क| Champions Trophy: टीम इंडिया के सेलेक्शन पर भड़क गए युवराज के पिता योगराज स… – भारत संपर्क