‘कस्टडी से आरोपी फरार…’ महिला पुलिसकर्मी ने धीरेंद्र शास्त्री से मांगी मद… – भारत संपर्क
पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री
मध्य प्रदेश के कटनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर का दरबार लगा हुआ है, जिसमें एक महिला पुलिसकर्मी बाबा के पास आकर एक फरार कैदी के पता लगाने की अर्जी लगाती हुई नजर आ रही है. वायरल वीडियो पर लोग तरह-तरह की कमेंट कर रहे हैं. कुछ लोग इसमें बागेश्वर धाम के प्रति लोगों की आस्था पर चर्चा कर रहे है, तो कुछ लोग प्रदेश के कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठा रहे हैं.
पिछले दिनों कटनी के बिरुली में तीन दिवसीय बाबा बागेश्वरा धाम के पीठाधीश्वर धीरेन्द्र शास्त्री जी का दरबार लगा हुआ था, जिसमें काफी संख्या में लोग उन्हे सुनने और अपनी अर्जी लगाने के लिए पहुंचे थे. इसी दौरान दरबार के बाद एक दिन पंडित धीरेन्द्र शास्त्री पुलिसकर्मियों से मिल रहे थे. इसी दौरान एक महिला सिपाही ने कहा कि महाराज दिल्लगी भग गई है. महिला सिपाही की यह बात सुनते ही पंडित धीरेन्द्र शास्त्री जोर से हंस पड़े.
अस्पताल से भागी महिला आरोपी
इसके तुरंत बाद मौके पर मौजूद एक महिला पुलिस अधिकारी ने पंडित धीरेन्द्र शास्त्री को विस्तार से बताया कि दिल्लगी एक महिला आरोपी है, जो कि गांजे के केस में बंद थी और वो जिला अस्पताल में अपने बच्चे का इलाज कराने के लिए जेल से पुलिस अभिरक्षा में लाई गई थी, लेकिन इस दौरान वह पुलिस को चकमा देकर अस्पताल से भाग गई. पुलिस कप्तान ने दिल्लगी के ऊपर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है.
ये भी पढ़ें
वायरल हुई वीडियो
वायरल वीडियो में महिला पुलिस अधिकारी बागेश्वर बाबा से दिल्लगी पारधी के बारे में पूछती हुई नजर आ रही है. हालांकि, टीवी-9 भारतवर्ष इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. यह वीडियो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें बाबा और महिला पुलिस अधिकारी की बाते सुनी जा सकती है. वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि पुलिस बागेश्वर बाबा से दिल्लगी पारधी के बारे में पूछ रही है.
सिपाही को किया निलंबित
वीडियो के वायरल होने के बाद एसपी अभिजीत कुमार रंजन ने सवाल पूछने वाली महिला सिपाही को निलंबित कर दिया है. हालांकि, उन्होंने कहा है कि हो सकता है कि सिपाही ने भावनात्मक तौर पर सवाल पूछा हो. इस मामले में विभागीय जांच रही है.
(रिपोर्ट- नितिन चावरे/कटनी)