इमलीछापर चौक में पलटी कोयला लोड ट्रेलर- भारत संपर्क
इमलीछापर चौक में पलटी कोयला लोड ट्रेलर
कोरबा। कुसमुंडा से कोयला लोड कर जा रही ट्रेलर इमलीछापर चौक में पलट गई, जिसमें चालक को मामूली चोट आई है। वहीं हादसे के वक्त सडक़ किनारे खड़ी दूसरी ट्रेलर भी पलटे हुए ट्रेलर से गिरे कोयले के ढेर से फंस गई। हादसा शनिवार की सुबह हुई। कुसमुंडा खदान की ओर से कोयला लोड कर निकली ट्रेलर क्रमांक सीजी 15 एसी 4719 इमली छापर फटाक पार करते ही मोड के पास पलट गई। जिस वक्त यह हादसा हुआ सडक़ पर लोगों की आवाजाही नहीं के बराबर थी, अन्यथा कोई भी राहगीर इसकी चपेट में आ सकता था। हादसे के वक्त चौक पर खड़ी ट्रेलर के सामने पलटे हुए ट्रेलर के कोयले का ढेर लग गया। जिसके कारण अन्य ट्रेलर आगे नहीं बढ़ पाए। इमलीछापर चौक पर कच्ची सडक़ और गड्ढे ऐसे हादसों की वजह है। वहीं चौक चौराहों पर भी ट्रेलर चालकों द्वारा पार्किंग का अड्डा बना दिया गया है। जिस वजह से अन्य वाहनों को आवाजाही में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसके अलावा ओवरब्रिज निर्माण में देरी की वजह से यहां सडक़ों का कायाकल्प होना बाकी है। इमली छापर चौक से कुचेना मोड तक की सडक़ का भी निर्माण अधूरा रह गया है। लक्ष्मण नाला पुल का भी निर्माण शुरू नहीं हो पाया है। जिससे कई वर्षों से लोगों को आवाजाही में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि प्रशासन को इस ओर ध्यान देते हुए कुछ दूर तक बची हुई सडक़ के नवनिर्माण हेतु प्रयास करना चाहिए जिससे जल्द ही लोगों को कम से कम आवाजाही में होने वाली समस्याओं से मुक्ति मिल सके।