’20 करोड़ दो वरना अंजाम बुरा होगा…’, तेजस्वी के करीबी सांसद संजय यादव को…

0
’20 करोड़ दो वरना अंजाम बुरा होगा…’, तेजस्वी के करीबी सांसद संजय यादव को…
'20 करोड़ दो वरना अंजाम बुरा होगा...', तेजस्वी के करीबी सांसद संजय यादव को मिली धमकी

आरजेडी सांसद संजय यादव

बिहार में आरजेडी के राज्यसभा सांसद और तेजस्वी यादव के करीबी संजय यादव से 20 करोड़ की रंगदारी मांगी गई है. अंतर्राष्ट्रीय कुख्यात अपराधी जोगिंदर ग्योंग उर्फ जोगा डॉन ने विदेशी नंबर से कॉल कर यह धमकी दी है. डॉन ने अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहने को कहा है. धमकी मिलने के बाद संजय यादव ने पटना के कोतवाली थाने में मामला दर्ज कराया है. सांसद की ओर से केस दर्ज कराए जाने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

जोगिंदर ग्योंग हरियाणा के कैथल जिले के ग्योंग गांव का निवासी है. जोगिंदर की गिनती अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मोस्ट वांटेड अपराधियों में होती है. जोगिंदर हरियाणा के कुख्यात गैंगस्टर सुरेंद्र ग्योंग का छोटा भाई भी है. जोगिंदर पर चार से अधिक राज्यों में मुकदमें दर्ज हैं. उसके ऊपर हत्या, लूट और फिरौत जैसे 30 से अधिक केस हैं.

आरजेडी सांसद की ओर से रंगदारी मांगे जाने के बाद राज्य की विपक्षी पार्टियां कानून व्यवस्था को लेकर हमलावर हो गई है. विपक्षी नेताओं का कहना है कि जब नेता रही सुरक्षित नहीं है तो फिर आम आदमी की क्या स्थिति होगी इसे बयां नहीं किया जा सकता.हालांकि, इस पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस जांच में जुटी हुई है.

गोपालगंज में 53 पुलिस अधिकारियों के खिलाफ केस

पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, बिहार के गोपालगंज जिले में 53 से अधिक पुलिस अधिकारियों पर स्थानांतरण के बाद भी उनके स्थान पर आने वाले अधिकारी को केस फाइल नहीं सौंपने, कई मामलों की जांच में बाधा डालने के आरोप में मामले दर्ज किए गए हैं. गोपालगंज के पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित के मुताबिक, जिले के चार थानों में 53 पुलिस अधिकारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई हैं.

जिला पुलिस से जुड़े सूत्रों ने कहा कि यह पाया गया कि कई मामलों में जांच लटकी हुई है क्योंकि तत्कालीन जांच अधिकारियों (कुल 53) का तबादला हो गया और उन्होंने फाइलें अन्य अधिकारी को नहीं सौंपीं. सभी 53 पुलिस अधिकारियों पर भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Odisha Police Recruitment 2025: इस राज्य में निकली सब-इंस्पेक्टर की बंपर…| जगदलपुर में सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल जल्द शुरू होगा: स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल – भारत संपर्क न्यूज़ …| शर्मनाक: जबलपुर में टीचर की दरिंदगी, घर में घुसकर छात्रा से रेप; जहर भी पिल… – भारत संपर्क| बिग ब्रेकिंग- पुलिस को देखकर भागा गांजा डीलर, छत से गिरकर…- भारत संपर्क| बड़ी खबर – टीआई स्थानांतरण आदेश जारी — भारत संपर्क