नीरज चोपड़ा की शादी होते ही किसने कहा सॉरी? गोल्डन बॉय ने हिला डाली दुनिया – भारत संपर्क

0
नीरज चोपड़ा की शादी होते ही किसने कहा सॉरी? गोल्डन बॉय ने हिला डाली दुनिया – भारत संपर्क

नीरज चोपड़ा की शादी होते ही किसने कहा सॉरी? (Photo: Instagram)
लगातार दो बार ओलंपिक मेडल जीतने वाले और भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज कल तक अपनी शादी के सवालों से बचते थे. हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू कहा था कि जब समय आएगा शादी कर लेंगे. लेकिन अचानक उन्होंने रविवार 19 जनवरी की रात को अपने विवाह की खबर देकर पूरी दुनिया को हिला दिया. नीरज ने हरियाणा की टेनिस कोच हिमानी संग सात फेरे ले लिए हैं. इसके साथ ही देश की कई महिला फैंस का भी दिल तोड़ दिया है. इस बीच एक खास शख्स ने सभी महिलाओं से सॉरी कहा है. कौन है वो व्यक्ति, जिसने नीरज की शादी के बाद सॉरी कहा? आइये जानते हैं.
नीरज की शादी के बाद किसने कहा सॉरी?
दरअसल, नीरज ने जैसे ही हिमानी संग सात फेरे लेने की खबर सुनाई. खेल से लेकर बॉलीवुड और राजनीति की बड़ी हस्तियों ने बधाईयों की झड़ी लगा दी है. लेकिन भारतीय हॉकी के दिग्गज खिलाड़ी पीआर श्रीजेश ने उन्हें सबसे अनोखे तरीके से विश किया. उन्होंने ही सभी महिलाओं से सॉरी कहा. श्रीजेश ने नीरज की पोस्ट पर कमेंट किया ‘सॉरी लेडीज, अब देश के सबसे योग्य बैचलर किसी और के हो चुके हैं.’ इसके बाद उन्होंने भारतीय जैवलिन स्टार को बधाई भी दी.

नीरज चोपड़ा ने अपना जीवन के नए अध्याय की शुरुआत कर दी है. उन्होंने चुपके अपने परिवार के बीच शादी की रस्मों को अंजाम दिया. हालांकि, नीरज ने इसकी जानकारी 19 जनवरी को दी लेकिन वो दो दिन पहले यानि 17 जनवरी इस बंधन में बंध चुके थे. अब इस खबर के सामने आने के बाद खेल और बॉलीवुड जगत की हस्तियां उनकी नई शुरुआत के लिए मंगल कामना कर रहे हैं और बधाई दे रहे हैं.
हस्तियों ने बरसाया प्यार
प्रजेंटर और क्रिकेट कमेंटेटर जतीन सप्रु ने नीरज की पोस्ट पर लिखा ‘बहुत-बहुत मुबारक’. वहीं बॉलीवुड एक्टर पीयूष मिश्रा, गजराज राव के साथ-साथ पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना, प्रोफेशनल बॉक्सर दिनेश डागर ने उन्हें बधाई दी है. इसके अलावा महिला बॉक्सर निकहत जरीन और बैडमिंटन स्टार चिराग शेट्टी ने उनके आगे जीवन की मंगल कामना की है. वहीं पैरालंपियन निशाद कुमार ने कहा ‘ आपकी प्रेम कहानी आपकी एथलेटिक यात्रा जितनी ही प्रेरणादायक हो.’ और भी कई बड़ी हस्तियों ने नीरज की पोस्ट पर बधाई संदेश लिखा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बिलासपुर जिले के सबजूनियर कराटे खिलाड़ियों ने जीते 3 गोल्ड,…- भारत संपर्क| गर्लफ्रेंड की डिमांड करनी थी पूरी, साइकिल से बैंक लूटने पहुंच गया युवक, जान… – भारत संपर्क| बिहार: बरसाए ईंट-पत्थर, वाहनों में तोड़फोड़… पुलिस की टीम पर हमला;…| ‘मर्डर केस में नहीं किया समझौता…’ कातिल के बेटों ने मृतक के भाई को बेरहमी… – भारत संपर्क| हिमानी मोर के हुए नीरज चोपड़ा, 5 महीने पहले ही मिल गए थे शादी के संकेत – भारत संपर्क