पहले तो धक्का मारा और फिर वजह पूछने पर चाकू दिखाकर नाबालिग…- भारत संपर्क
यूनुस मेमन
उल्टा चोर कोतवाल को डांटे की तर्ज पर नाबालिग बदमाश ने पहले तो धक्का मारा और फिर मना करने पर चाकू दिखाकर झगड़ा करने लगा। लिंगियाडीह निवासी 50 वर्षीय शत्रुघ्न निर्मलकर अपने साथी नाथूराम राजपुर के साथ गायत्री मंदिर के पास खड़े थे, तभी वहां इलाके में रहने वाला नाबालिग अपने साथियों के साथ पहुंचा और लापरवाही पूर्वक नाथूराम राजपुर को धक्का मार दिया। जब उससे धक्का मारने की वजह पूछी गई तो वह माफी मांगने की बजाय उल्टा गाली गलौज करते हुए झगड़ा करने लगा। इस दौरान उसने चाकू निकाल लिया और जान से मारने की धमकी भी देने लगा। शोर मचाने पर नाबालिग भाग खड़ा हुआ, जिसकी शिकायत सरकंडा थाने में की गई थी। एफआईआर के बाद पुलिस ने नाबालिक को लिंगियाडीह में घेराबंदी कर पकड़ लिया, जिसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है ।
पुलिस के लिए मुश्किल यह है कि इस तरह की हरकत करने वाले अपराधी को भी कानून नाबालिग मानती है और उसे वह सजा नहीं मिल सकती जो एक वयस्क को मिलती है, जबकि अपराध की प्रवृत्ति में कोई फर्क नहीं। अगर नाबालिग चाकू मार देता तो क्या प्रार्थी को कम चोट पहुंचती ? लेकिन पुलिस को इस अपराधी को जुवेनाइल कोर्ट पेश करना होगा, जहां बहुत हुआ था उसे बाल सुधार गृह भेज दिया जाएगा, जहां से वह कुछ समय बाद ही छूट जाएगा।
Post Views: 7