हिमानी मोर के हुए नीरज चोपड़ा, 5 महीने पहले ही मिल गए थे शादी के संकेत – भारत संपर्क

0
हिमानी मोर के हुए नीरज चोपड़ा, 5 महीने पहले ही मिल गए थे शादी के संकेत – भारत संपर्क

नीरज चोपड़ा और हिमानी मोर.
गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा ने पूरे देश को चौंका दिया है. 19 जनवरी को सुपरस्टार जैवलिन थ्रोअर ने हिमानी मोर के साथ शादी रचा ली है. नीरज चोपड़ा हमेशा अपनी आउटस्टैंडिंग परफॉर्मेंस के लिए चर्चा में रहते हैं, लेकिन इस ओलंपिक स्टार ने इतनी खामोशी से शादी की के किसी को भी कानों कान खबर नहीं हुई. चुपके से परिवार वालों के बीच उन्होंने शादी कर ली और उसके बाद सोशल मीडिया पर अपनी जिंदगी की इस सबसे बड़ी न्यूज को पूरी दुनिया के साथ शेयर किया.
स्टार प्लेयर ने सोशल मीडिया पर इस खूबसूरत पल को शेयर करते हुए लिखा, जीवन के नए अध्याय की शुरुआत अपने परिवार के साथ की. हर उस आशीर्वाद के लिए आभारी हूं जो हमें एक साथ लाया. लेकिन जहां नीरज और हिमानी एक इंटिमेट वेडिंग कर एक दूसरे के हो गए हैं. वहीं, यह कहना कि इनकी प्रेम कहानी पूरी तरह से दुनिया की नजर से छुपी रही और किसी को इसकी भनक नहीं हुई, यह गलत होगा.
5 महीने पहले मिले थे शादी के संकेत
नीरज और हिमानी मोर के वेडिंग फोटोज ने अगर आपको भी हैरान किया है तो यह जान लीजिए कि 5 महीने पहले ही इस रिश्ते की खबरें सामने आने लगी थी. दरअसल, “Reddit” वेबसाइट पर नीरज और हिमानी की शादी की खबरें सामने आई थी. वेबसाइट पर पूरे पांच महीने पहले एक यूजर ने कहा था, हरियाणा में स्पोर्ट्स के नेटवर्क के लोगों के बीच एक खबर सामने आ रही है कि हिमानी मोर और नीरज चोपड़ा एक दूसरे से शादी करेंगे.

नीरज चोपड़ा भारत के लाखों दिलों पर राज करते हैं और जिस वक्त से उन्होंने अपनी शादी का ऐलान किया है, तब ही से सभी लोग जानना चाहते हैं कि आखिर वो कौन हैं जो उनके दिल पर राज करती हैं. नीरज चोपड़ा की पत्नी हिमानी मोर भी हरियाणा से ही हैं. नीरज हरियाणा के पानीपत जिले के खंडरा गांव के रहने वाले हैं और हिमानी सोनीपत जिले में लड़सौली गांव की रहने वाली हैं.
हिमानी मोर का टेनिस से कनेक्शन
नीरज चोपड़ा की ही तरह हिमानी मोर का भी स्पोर्ट्स से गहरा नाता है. वो टेनिस खेलती रही हैं और टेनिस की कोचिंग भी देती हैं. 25 साल की हिमानी मोर ने सोनीपत के स्कूल से अपनी शुरुआती पढ़ाई की और फिर उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के मिरांडा हाउस कॉलेज से पॉलिटिकल साइंस और फिजिकल एजुकेशन में ग्रेजुएशन की.
इसी के बाद हिमानी अमेरिका चली गई. अमेरिका के लुइसियाना राज्य में साउथईस्टर्न लुइसियाना यूनिवर्सिटी से उन्होंने पढ़ाई की. साथ ही वो अमेरिका में टेनिस भी खेलती रहीं और टेनिस कोचिंग भी शुरू की. हिमानी मोर फिलहाल मैसाचुसेट्स राज्य में एमहर्स्ट कॉलेज में ग्रेजुएट असिस्टेंट हैं और कॉलेज की ही वुमेन टेनिस टीम को कोचिंग देने के अलावा उन्हें पूरी तरह से मैनेज कर रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सरकंडा क्षेत्र में सूने मकानो को चोरों ने बनाया निशाना,…- भारत संपर्क| विराट कोहली या शुभमन गिल- टेस्ट कप्तान बनने से पहले किसका रिकॉर्ड दमदार? – भारत संपर्क| *Big Breaking jashpur:- डॉक्टर ने दी गलत पीएम रिपोर्ट, स्पेशल मेडिकल टीम की…- भारत संपर्क| जिले की 10 परियोजना में संचालित होगा रेडी टू ईट फूड का…- भारत संपर्क| ‘मुझे गोली मार देंगे’… किस बात से डर गई थीं रवीना टंडन? देना पड़ा था ऐसा बयान – भारत संपर्क