ग्वालियर: बेरोजगारी ने ले ली जान! नहीं मिल रही थी जॉब, बेटे ने मां के साथ ख… – भारत संपर्क

0
ग्वालियर: बेरोजगारी ने ले ली जान! नहीं मिल रही थी जॉब, बेटे ने मां के साथ ख… – भारत संपर्क

मां-बेटे ने जहर खाकर की आत्महत्या

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में बेरोजगारी ने एक बेटा और मां की जान ले ली है. सॉफ्टवेयर इंजीनियर बेटा 6 साल से नौकरी की तलाश कर रहा था, लेकिन जॉब नहीं लग पाने के साथ बढ़ती उम्र के कारण उसकी शादी भी नहीं हो रही थी. ऐसे में डिप्रेशन इतना बढ़ गया था कि बेटे के साथ मां ने भी जहर खा लिया. पुलिस ने बेटे और मां दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.
ग्वालियर थाना क्षेत्र के गौसपुर नंबर-1 में रहने वाले मनीष राजपूत ने सॉफ्टवेयर इंजीनियर की पढ़ाई पूरी की थी और उसके बाद लगातार मनीष एक अच्छी नौकरी पाने के लिए कोशिश कर रहा था. लेकिन पिछले छह दिनों से मनीष काफी परेशान रह रहा था. उसकी उम्र 33 साल की हो गई थी और उसकी शादी के रिश्ते भी नहीं आ रहे थे, ऐसे में मनीष के ऊपर तनाव इस कदर हावी हुआ कि उसने संघर्ष करने की जगह जहर खा लिया. मां-बेटे ने परेशान होकर एक साथ जहर खा लिया.
इलाज के दौरान हुई युवक की मौत
परिवार के लोगों को जब पता चला तो उसे तत्काल पास के सिविल हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, लेकिन हालत गंभीर होने के कारण मनीष को जयारोग्य अस्पताल भेज दिया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. इसी दौरान मनीष की मां राधा राजपूत की भी तबीयत बिगड़ने लगी और उनकी भी मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस को शुरुआती जांच और परिजनों से पूछताछ में यह पता चला कि बेटे मनीष राजपूत की मौत के सदमे में मां राधा राजपूत ने दम तोड़ दिया है.
ये भी पढ़ें

सुसाइड नोट से हुआ जहर खाने का खुलासा
हालांकि, जब मनीष और राधा राजपूत के शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया तब मनीष की जेब से पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें बेटे और मां दोनों की जहर खाकर स्वेच्छा से आत्महत्या किए जाने की बात लिखी हुई थी.मृतक मनीष के भाई अनिल राजपूत का कहना है कि मनीष ने सॉफ्टवेयर इंजीनियर की पढ़ाई की थी, लेकिन एक दो नंबर रह जाने से उसकी सरकारी जॉब नहीं लग पा रही थी.
डिप्रेशन में खाया था जहर
उसके साथी उससे कहीं आगे निकल गए थे. साथ ही मनीष की कहीं शादी नहीं हो रही थी जिसके चलते वह डिप्रेशन में था इसलिए उसने यह कदम उठाया हैं. बेटे और मां की एक साथ मौत ने पूरे परिवार को सदमे में डाल दिया है. बताया गया है कि मृतक मनीष के पिता चाय का ठेला लगाकर गुजरा कर रहे थे. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मां-बेटे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

छत्तीसगढ़ में मोदी की एक और गारंटी हुई पूरी : मुख्यमंत्री साय ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय भूमिहीन… – भारत संपर्क न्यूज़ …| खो-खो वर्ल्ड कप जीतने के बाद भी भारतीय टीम को नहीं मिला एक पैसा, खाली हाथ ल… – भारत संपर्क| सोशल मीडिया पर अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर युवक ने…- भारत संपर्क| भाई का फर्ज ऐसे निभाया…फूल-गन्ने से सजाईं 11 बैलगाड़ियां, 10 km दूर बहन क… – भारत संपर्क| छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा 2025 में होने वाले…- भारत संपर्क