छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा 2025 में होने वाले…- भारत संपर्क
आकाश दत्त मिश्रा
रायपुर : छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग ने आगामी 2025 में राज्य के नगरीय निकायों और त्रिस्तरीय पंचायतों के आम चुनावों की तारीखों की घोषणा कर दी है। आयोग ने यह सुनिश्चित किया है कि चुनाव पूरी तरह स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न हो, इसके लिए व्यापक तैयारी की गई है।
नगरीय निकायों के चुनाव: राज्य में 10 नगर निगम, 49 नगर पालिका परिषद और 114 नगर पंचायतों के लिए चुनाव होंगे। इसके अलावा, दुर्ग और सुकमा जिलों के कुछ वार्डों में उपचुनाव भी कराए जाएंगे। इन चुनावों में 44,74,269 मतदाता भाग लेंगे, जिनमें 22,00,525 पुरुष और 22,73,232 महिला मतदाता शामिल हैं। इसके अलावा, 16,181 मतदाता उपचुनावों में अपनी राय देंगे। चुनाव में कुल 5,970 मतदान केंद्र होंगे, जिनमें से 1,531 संवेदनशील और 132 अतिसंवेदनशील केंद्र होंगे।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव: पंचायत चुनाव के तहत 433 जिला पंचायत सदस्य, 2,973 जनपद पंचायत सदस्य, 11,672 ग्राम पंचायत (सरपंच) और 1,60,180 वार्ड सदस्य पदों के लिए मतदान होगा। इन चुनावों में कुल 1,58,12,580 मतदाता मतदान करेंगे, जिनमें 78,20,202 पुरुष, 79,92,184 महिलाएं और 194 अन्य मतदाता शामिल हैं। पंचायत चुनाव के लिए 31,041 मतदान केंद्र निर्धारित किए गए हैं, जिनमें 7,128 संवेदनशील और 2,161 अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र होंगे।
मतदान प्रक्रिया और सुरक्षा: नगरीय निकाय चुनावों में EVM (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) का उपयोग किया जाएगा, जबकि पंचायत चुनावों में पारंपरिक मतपेटी का उपयोग होगा। मतदाता पहचान के लिए आयोग ने 18 प्रकार के पहचान पत्रों को मान्यता दी है। अगर कोई मतदाता किसी उम्मीदवार के पक्ष में वोट नहीं करना चाहता, तो वह “उपर्युक्त में से कोई नहीं” (NOTA) विकल्प का चयन कर सकता है।
आदर्श आचरण संहिता: चुनाव की तारीख की घोषणा के साथ ही आदर्श आचरण संहिता लागू हो गई है। चुनाव क्षेत्र में किसी भी सरकारी विभाग द्वारा कोई नई योजना, परियोजना या वित्तीय सहायता की घोषणा नहीं की जा सकेगी। चुनाव के दौरान अभ्यर्थियों की व्यय सीमा की निगरानी के लिए निर्वाचन व्यय प्रेक्षक नियुक्त किए जाएंगे।
मतदाता जागरूकता अभियान: राज्य निर्वाचन आयोग ने मतदाता जागरूकता अभियान “जागो वोटर (जाबो)” कार्यक्रम शुरू किया है, जिसके तहत लोगों को मतदान के महत्व के बारे में जागरूक किया जा रहा है। इसके अलावा, पंचायत क्षेत्रों में ग्रामसभा का आयोजन भी किया गया है, जिससे मतदाता अपने अधिकारों को समझ सकें।
निर्वाचन आयोग की तैयारियां: राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव प्रक्रिया की सफलता के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए हैं। आयोग ने चुनाव प्रक्रिया को पारदर्शी और प्रभावी बनाने के लिए ऑनलाईन सॉफ़्टवेयर “SEC-ER” का भी उपयोग किया है, जिससे निर्वाचक नामावली की तैयारी में मदद मिल रही है।
इन चुनावों के सफल संचालन के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी जरूरी कदम उठाए हैं और जनता से चुनावी प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी की अपील की है।
Post Views: 2