Instagram पर मिलेगा TikTok का मजा, आ रहा नया फीचर – भारत संपर्क

0
Instagram पर मिलेगा TikTok का मजा, आ रहा नया फीचर – भारत संपर्क
Instagram पर मिलेगा TikTok का मजा, आ रहा नया फीचर

Instagram पर TikTok जैसा फीचर.Image Credit source: Unsplash

हाल ही में इंस्टाग्राम ने कुछ नए अपडेट्स लॉन्च किए हैं, जिनका मकसद टिकटॉक के यूजर्स को अपनी तरफ खींचना है. यह बात तब ज्यादा मायने रखती है जब टिकटॉक फ्यूचर को लेकर मुश्किल दौर से गुजर रहा है. 20 जनवरी को इंस्टाग्राम की पेरेंट कंपनी मेटा ने एक नया वीडियो क्रिएशन ऐप ‘Edits’ पेश किया है, जो CapCut जैसा दिखाई देता है. CapCut वो ऐप है, जो टिकटॉक की पेरेंट कंपनी बाइटडांस ने बनाया है. टिकटॉक वीडियो बनाने के लिए बहुत से क्रिएटर्स इसका इस्तेमाल करते हैं.

नए अपडेट्स में क्या बदला?

इंस्टाग्राम के हेड एडम मोसेरी ने हाल ही में इस ऐप के कुछ बदलावों का ऐलान किया है.

प्रोफाइल फोटो ग्रिड में बदलाव: अब इंस्टाग्राम पर प्रोफाइल फोटो ग्रिड में इमेज स्क्वायर की जगह रेक्टैंगल दिखाई देंगी. यह बदलाव टिकटॉक के प्रोफाइल पेज से मिलता-जुलता है.

ये भी पढ़ें

रील्स वीडियो की लंबाई बढ़ी: इंस्टाग्राम ने रील्स वीडियो की मैक्सिमम लेंथ को 90 सेकेंड से बढ़ाकर 3 मिनट कर दिया है. मोसेरी ने बताया कि यूजर्स की फीडबैक के बाद यह बदलाव किया गया है, क्योंकि बहुत से यूजर्स को लंबी वीडियो शेयर करने की जरूरत महसूस हो रही थी. इस बदलाव से इंस्टाग्राम अब टिकटॉक के जैसा कंटेंट ऑप्शन देगा, जहां लंबे वीडियो अपलोड करना आम हो गया है.

Edits ऐप: इंस्टाग्राम ने एक नया वीडियो एडिटिंग ऐप ‘Edits’ लॉन्च किया है, जो वीडियो बनाने और एडिट करने के लिए टिकटॉक के CapCut की तरह काम करेगा. इस ऐप को फरवरी में लॉन्च किया जाएगा. इसे खासतौर पर सोशल मीडिया क्रिएटर्स के लिए डिजाइन किया गया है.

टिकटॉक के बंद होने से इंस्टाग्राम को फायदा?

टिकटॉक के भविष्य को लेकर इस समय डांवाडोल की स्थिति बनी हुई है. कुछ समय पहले ही टिकटॉक और CapCut को अमेरिका में बंद कर दिया गया है. इंस्टाग्राम इसका कितना फायदा उठा सकता है, ये तो बाद में देखा जाएगा, क्योंकि अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी टिकटॉक को फिर से शुरू करने के संकेत दिए हैं.

टिकटॉक के बंद होने से यूजर्स इंस्टाग्राम की ओर रुख कर सकते हैं, लेकिन टिकटॉक के फिर से चालू होने के बाद यह उम्मीद इंस्टाग्राम के लिए मुश्किल खड़ी कर सकती है. इसके बावजूद इंस्टाग्राम अपने प्लेटफॉर्म को और भी बेहतर बनाने में जुटा है ताकि टिकटॉक के यूजर्स उसे पसंद करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

विराट कोहली ने 4468 दिन पहले खेला था रणजी मैच, इस दिग्गज गेंदबाज के आगे किय… – भारत संपर्क| घर में घुस गया हाथी, एक चीज चुराई और भाग निकला, वायरल हुआ वीडियो| Bigg Boss: 18 साल में 11 करोड़, बिग बॉस जीतने पर अब तक किस कंटेस्टेंट को कितने… – भारत संपर्क| UP: पत्नी ने पति को किया बेहोश, फिर काटी प्राइवेट पार्ट की नस; गहने और कैश … – भारत संपर्क| ये है बिहार का करोड़पति चोर, नाम है ‘लंगड़ा’, कारनामे जानकर हैरान रह जाएंगे