खो-खो वर्ल्ड कप जीतने के बाद भी भारतीय टीम को नहीं मिला एक पैसा, खाली हाथ ल… – भारत संपर्क
खो खो वर्ल्ड कप जीतने के बाद भी नहीं मिली प्राइज मनी. (Kho Kho World Cup)
खो-खो का पहला वर्ल्ड कप दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में खेला गया. इस टूर्नामेंट में भारत की महिला और पुरुष टीमों की ओर से दमदार खेल देखने को मिला. दोनों ही वर्ग में भारत पहला वर्ल्ड चैंपियन बना. भारतीय महिला टीम ने नेपाल को हराकर खिताब अपने नाम किया. वहीं, पुरुष खो-खो वर्ल्ड कप का फाइनल मैच भी भारत और नेपाल की टीमों के बीच खेला गया. इस मैच में भी भारतीय टीम बाजी मारने में कामयाब रही. लेकिन चौंकाने वाली बात है कि इस ऐतिहासिक प्रदर्शन के बाद भी भारत की दोनों टीमों को कोई भी प्राइज मनी नहीं दी.
खो-खो वर्ल्ड कप जीतने के बाद भी नहीं मिली प्राइज मनी
खो-खो वर्ल्ड कप की दोनों कैटेगरी में भारतीय टीम अजेय रही और खिताब अपने नाम किया. लेकिन दोनों टीमों की झोली खाली रही. वर्ल्ड चैंपियन बनने वाली भारतीय टीमों को सिर्फ ट्रॉफी दी गई. इसके अलावा टीम में शामिल खिलाड़ियों को मेडल दिए गए. वहीं, खिलाड़ियों को व्यक्तिगत पुरस्कार भी दिए गए. लेकिन किसी भी टीम को प्राइज मनी नहीं मिली. दरअसल, खो खो वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले ही इसका फैसला ले लिया गया था कि खिताब जीतने वाली टीम को किसी भी तरह का नकद पुरस्कार नहीं दिया जाएगा. इसी वजह से भारतीय टीम को प्राइज मनी नहीं दी गई.
भारतीय महिला टीम ने एकतरफा अंदाज में जीता फाइनल
भारतीय महिला टीम ने फाइनल में नेपाल को 38 पॉइंट्स के बड़े अंतर से हराया. इस मुकाबले के दौरान भारत ने 78 पॉइंट्स हासिल किए. वहीं, नेपाल की महिला टीम 40 पॉइंट्स की अपने नाम कर सकी. इस मुकाबले में पहले टर्न से ही भारतीय महिलाओं ने दबदबा बनाए रखा और नेपाल की टीम को वापसी करने का कोई मौका नहीं दिया. टर्न-1 में ही भारतीय टीम ने 34-0 की बड़ी बढ़त बना ली थी जो आखिरी तक बरकरार रही.
दूसरी ओर भारतीय पुरुष टीम ने फाइनल मुकाबले में नेपाल को 54-36 के अंतर से हराया. पुरुष खो-खो वर्ल्ड कप में कुल 20 टीमों ने हिस्सा लिया था. इस दौरान भारतीय पुरुष टीम नेपाल, पेरू, ब्राजील और भूटान के साथ ग्रुप ए थी. वह हर मुकाबले में बाजी मारने में कामयाब रही. नॉकआउट मुकाबलों में भी टीम इंडिया ने एकतरफा अंदाज में जीत हासिल की चैंपियन बनी. टूर्नामेंट का पहला मैच भी इन दोनों टीमों के बीच खेला गया था. तब टीम इंडिया ने बाजी मारी थी.