घर में घुस गया हाथी, एक चीज चुराई और भाग निकला, वायरल हुआ वीडियो
चावल का पैकेट चुराकर फरार हो गया हाथीImage Credit source: X/@LiveupdatesUS
सोचिए कि आप किचन में खाना बनाने की तैयारी कर रहे हैं और अचानक दरवाजे पर कोई जंगली हाथी आ धमके, तो क्या करेंगे? जाहिर है, घबराहट के मारे दिल की धड़कन तेज हो जाएगी. बीते शनिवार को कुछ ऐसा ही तमिलनाडु के कोयंबटूर में हुआ, जब घर के अंदर मौजूद लोग अप्रत्याशित मेहमान को देखकर दहशत में आ गए. उन्होंने फौरन इस घटना को कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है. शुक्र है कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ, लेकिन इस दौरान हाथी ने जो कुछ भी किया, वो चौंका देने वाला है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कोयंबटूर जिले के थेरक्कुपलायम में एक हाथी जंगल से भटककर रिहायशी इलाके में घुस आया और एक घर से चावल का पैकेट चुराकर भाग निकला. घर के भीतर तब चार प्रवासी मजदूर मौजूद थे. शुक्र है हाथी ने उन्हें नुकसान नहीं पहुंचाया.
घटना के वक्त मजदूर खाना बनाने की तैयारी कर रहे थे, तभी बाहर घूम रहे हाथी ने दरवाजे पर दस्तक दे दी. हालांकि, मजदूर पहले ही सतर्क हो गए थे और गैस चूल्हे को बंद कर दिया, ताकि जानवर आकर्षित न हो पाए. लेकिन फिर भी हाथी ने सूंड से दरवाजे के भीतर यह देखने की कोशिश की कि क्या वहां उसके लायक खाने की कोई चीज है.
इसके बाद हाथी ने घर के अंदर की हर चीज को सूंड से टटोलने की कोशिश की. आखिर में हाथी ने चावल का एक बैग उठा लिया. वायरल हो रहे वीडियो में हाथी अपनी सूंड से गैस सिलेंडर और चूल्हे को भी छूते हुए नजर आता है. रिपोर्ट के मुताबिक, चावल खाकर अपनी भूख मिटाने के बाद हाथी किसी को बिना नुकसान पहुंचाए वहां से चला गया.
🐘🇮🇳 An elephant makes a surprise visit in Coimbatore, India, grabs a packet of rice, and exits in style! 👀 #Elephant #Coimbatore #India #Viral pic.twitter.com/7Tv5drJiuy
— Live Updates (@LiveupdatesUS) January 19, 2025
गजराज से अनोखी मुलाकात का यह वीडियो @LiveupdatesUS एक्स हैंडल से शेयर किया गया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है. यूजर ने कैप्शन में लिखा, कोयंबटूर के एक घर में हाथी का सरप्राइज विजिट. चावल का पैकेट उठाया और स्वैग से चलता बना. 43 सेकंड की वीडियो क्लिप देखकर नेटिजन्स दंग रह गए हैं.