TikTok की अमेरिका में वापसी, क्या अब Donald Trump करेंगे बेड़ा पार? – भारत संपर्क

0
TikTok की अमेरिका में वापसी, क्या अब Donald Trump करेंगे बेड़ा पार? – भारत संपर्क
TikTok की अमेरिका में वापसी, क्या अब Donald Trump करेंगे बेड़ा पार?

ट्रंप के शपथ ग्रहण के बाद हो सकता है बड़ा फैसला. (फाइल फोटो)

अमेरिका इस समय एक बड़ी घटना का साक्षी बन रहा है. करीब 4 साल के बाद वहां डोनाल्ड ट्रंप ने फिर से राष्ट्रपति पद की शपथ ली है. इस बीच वहां चीन की पॉपुलर सोशल मीडिया ऐप एक दिन के बैन के बाद दोबारा चालू हो चुकी है. ऐसे में क्या डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति बनने के बाद टिकटॉक के मसले का हल निकालेंगे?

अमेरिका में टिकटॉक की मालिक कंपनी बाइटडांस को अपना निवेश खत्म करने के लिए रविवार तक समय दिया गया था. इसके लिए अप्रैल में जो बाइडेन सरकार के समय एक कानून पास किया गया था, जिसके चलते एपल के ऐप स्टोर और गूगल के प्ले स्टोर से शनिवार को ही टिकटॉक को रिमूव कर दिया गया. लेकिन रविवार को ही टिकटॉक की अमेरिका में वापसी हो गई.

दरअसल अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को ही ये ऐलान किया कि बाइटडांस और टिकटॉक के मसले को वह राष्ट्रपति पद की शपथ लेते ही देखेंगे. वह टिकटॉक पर बैन की समयसीमा को बढ़ा सकते हैं और इस मामले पर स्पष्ट फैसला कर सकते हैं. टिकटॉक अमेरिका का एक बड़ा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है, जिसके 17 करोड़ अमेरिकी यूजर्स हैं.

ये भी पढ़ें

डोनाल्ड ट्रंप का चीन को लेकर रुख

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का अपने पिछले कार्यकाल में भी चीन के साथ तनाव भरा रिश्ता रहा है. दोनों देशों के बीच तब ट्रेड वॉर देख गया है. ऐसे में डोनाल्ड ट्रंप का टिकटॉक के प्रति नरम रवैया कई लोगों के समझ से परे हैं. इससे पहले रॉयटर्स ने एक खबर दी थी कि बाइटडांस अमेरिका में टिकटॉक के अपने हिस्से को एलन मस्क को बेच सकती है.

चीन को लेकर डोनाल्ड ट्रंप के रुख का अंदाजा उनके शपथ ग्रहण के बाद के भाषण से भी लगाया जा सकता है. शपथ ग्रहण समारोह के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने साफ किया कि वह पनामा कैनाल से चीन के दबदबे को खत्म करेंगे. इस पर चीन की प्रतिक्रिया भी आ गई है कि अगर अमेरिका सहयोग करेगा तो दुनिया के लिए फायदेमंद होगा. हालांकि इससे फिर से अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वॉर की संभावना बनती दिख रही है.

ऐसे में ये देखने वाला मामला होगा कि डोनाल्ड ट्रंप टिकटॉक के मुद्दे का समाधान कैसे करते हैं या एलन मस्क ट्विटर के बाद एक और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के मालिक बन जाएंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*breaking jashpur:- शराब के नशे में लगातार दो दिन में दो पतियों ने की अपनी…- भारत संपर्क| मां-बेटी को खंभे से बांधा, फिर बेरहमी से पीटा; ग्वालियर में मकान मालिक बना … – भारत संपर्क| टीम इंडिया में लड़ाई करवाओगे क्या… सूर्यकुमार यादव किस सवाल पर कन्नी काटत… – भारत संपर्क| ‘तेरी कही बातें दिल पर लग गईं’… 10वीं की छात्रा ने किया सुसाइड, दोस्त ‘अं… – भारत संपर्क| *ग्रामीण स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजन का हुआ समापन,मुख्य अतिथि के…- भारत संपर्क