इंदौर का नशेबाज दारोगा! बीच सड़क अपनी कार खड़ी की, फिर उसी पर किया पेशाब; ह… – भारत संपर्क

0
इंदौर का नशेबाज दारोगा! बीच सड़क अपनी कार खड़ी की, फिर उसी पर किया पेशाब; ह… – भारत संपर्क

कार पर पेशाब करता सब इंस्पेक्टर
मध्य प्रदेश के इंदौर में बीच सड़क पर गाड़ी खड़ी करने और उसपर पेशाब करने वाले सब इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया गया है. इसके साथ मामले की विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं. सब इंस्पेक्टर ने शराब के नशे में धुत होकर इस घटना को अंजाम दिया था. घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सब इंस्पेक्टर लड़खड़ा कर चलते नजर आया.
वायरल वीडियो में दिख रहे सब इंस्पेक्टर की पहचान इंदौर के एमआईजी थाने में तैनात प्रहलाद खंडते के रूप में हुई है. घटना शनिवार रात और इंदौर के एमआईजी थाना क्षेत्र की बताई जा रही है. वायरल वीडियो में एमआईजी थाने में पदस्थ सब इंस्पेक्टर प्रहलाद खंडते सड़क पर लड़खड़ा कर चलते नजर आ रहे हैं. वह धीरे धीरे चलते हुए एक कार के पास जाते हैं और कार पर ही पेशाब करने लग जाते हैं.
वायरल हो रहा वीडियो
बताया जा रहा है कि कार भी सब इंस्पेक्टर प्रहलाद की ही है. शराब के नशे में धुत प्रहलाद जब इस हरकत को अंजाम दे रहे थे, सड़क पर वाहनों की कतार लग जाती है. बताया जा रहा है कि वायरल हो रहा वीडियो भी इन्हीं गाड़ियों में बैठे किसी व्यक्ति ने बनाया ओर सोशल मीडिया में इंदौर पुलिस को टैग करते हुए अपलोड कर दिया. देखते ही देखते यह वीडियो खूब वायरल होने लगा.
विभागीय जांच के आदेश
वहीं, जब लोगों ने इस वीडियो पर निगेटिव टिप्पणी शुरू की तो डीसीपी अभिनय विश्वकर्मा ने संज्ञान लेते हुए एसआई को सस्पेंड कर दिया. इसी के साथ उन्होंने मामले की विभागीय जांच के आदेश दिए हैं. कहा कि यह साफ तौर पर अनुशासन हीनता और वर्दी के नियमों के उल्लंघन का मामला है. इस संबंध में विभागीय जांच की रिपोर्ट आने के बाद इस मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

TMKOC: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के नए परिवार को जानिए – भारत संपर्क| IIT Kanpur Research For Ganga: आईआईटी कानपुर का कमाल, जासूसी सैटेलाइट फोटो की…| श्रेयस अय्यर एशिया कप से बाहर, तो अब कहां खेलेंगे? – भारत संपर्क| छत्तीसगढ़ की जनजातियों पर शोध और अनुसंधान की राह खुली,गुरू…- भारत संपर्क| पार्षद रोशन सोनी ने जन सेवा के साथ मनाया अपना जन्मदिन — भारत संपर्क