SSC CGL Typing Test: एसएससी ने रद्द किया 18 जनवरी की सीजीएल का टाइपिंग टेस्ट,…

0
SSC CGL Typing Test: एसएससी ने रद्द किया 18 जनवरी की सीजीएल का टाइपिंग टेस्ट,…
SSC CGL Typing Test: एसएससी ने रद्द किया 18 जनवरी की सीजीएल का टाइपिंग टेस्ट, जानें नई डेट

SSC CGL का टाइपिंग टेस्ट रद्दImage Credit source: Paul Harizan/The Image Bank/Getty Images

कर्मचारी चयन आयोग यानी एसएससी ने सीजीएल परीक्षा 2024 के लिए हुए टाइपिंग टेस्ट को रद्द कर दिया है. यह टेस्ट 18 जनवरी को आयोजित किया गया था. एसएससी ने संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा के लिए अब टाइपिंग टेस्ट की नई डेट भी जारी कर दी है. अब टाइपिंग टेस्ट 31 जनवरी को दोपहर 1 बजे आयोजित किया जाएगा. आयोग ने बताया कि यह फैसला एसएससी सीजीएल के टाइपिंग टेस्ट (डाटा एंट्री स्पीड टेस्ट) के संचालन के दौरान कई तकनीकी गड़बड़ियों की सूचना मिलने के बाद लिया गया है.

एसएससी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर नोटिस भी जारी किया है. नोटिस में लिखा है, ‘चूंकि 18 जनवरी 2025 को शिफ्ट-II में आयोजित संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा 2024 के लिए टाइपिंग टेस्ट (डेटा एंट्री स्पीड टेस्ट) के संचालन के दौरान टेक्निकल गड़बड़ियों की घटनाएं सामने आईं, इसलिए 18 जनवरी 2025 को शिफ्ट-II के दौरान आयोजित टाइपिंग टेस्ट (डेटा एंट्री स्पीड टेस्ट) को रद्द करने का फैसला किया गया है’.

एसएससी सीजीएल टाइपिंग टेस्ट (डेटा एंट्री स्पीड टेस्ट) पुनः परीक्षा के लिए संशोधित एडमिट कार्ड 27 जनवरी को एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे. सीजीएल के लिए होने वाले टाइपिंग टेस्ट के डीईएसटी के नाम से भी जाना जाता है. यह टेस्ट क्वालिफाइंग नेचर का होता है यानी इसमें सिर्फ पास करना जरूरी होता है. अभ्यर्थियों को टाइपिंग टेस्ट पूरा करने के लिए 15 मिनट का समय दिया जाता है और टेस्ट आयोजित करने या पूरा करने के लिए सिर्फ कर्मचारी चयन आयोग भर्ती केंद्रों द्वारा उपलब्ध कराए गए कंप्यूटर का ही उपयोग किया जाता है.

ये भी पढ़ें

कितने चरण में होती है CGL परीक्षा?

एसएससी सीजीएल परीक्षा चार चरणों में पूरी होती है. पहला चरण है टियर 1 परीक्षा, जिसमें पास करने वाले कैंडिडेट टियर 2 परीक्षा में शामिल होते हैं. जब उम्मीदवार ये परीक्षा भी पास कर लेते हैं तो उनका टाइपिंग टेस्ट और फिर डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन होता है. हालांकि सभी पदों के लिए टाइपिंग टेस्ट जरूरी नहीं होता. जब सारी प्रक्रियाएं पूरी हो जाती हैं तो उम्मीदवारों के मार्क्स और उनके द्वारा दिए गए पोस्ट प्रिफरेंस के हिसाब से मंत्रालयों और अन्य सरकारी डिपार्टमेंट में उनकी नियुक्ति होती है.

ये भी पढ़ें: राजस्थान हाईकोर्ट में निकली स्टेनोग्राफर की वैकेंसी, सैलरी 1 लाख रुपये महीना तक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

दोस्त के सिलेक्शन से सीख ली और बन गईं SDM; कौन हैं MPPCS टॉप करने वाली दीपि… – भारत संपर्क| सैफ अली खान का हमलावर ही नहीं, बांग्लादेश के ये खिलाड़ी भी बन गए क्रिमिनल, … – भारत संपर्क| Google कैसे तैयार करता है अपना Maps, क्या AI से भी मिलती है मदद – भारत संपर्क| सिकल सेल स्क्रीनिंग में देश में सबसे आगे मध्य प्रदेश, डिप्टी CM ने स्वास्थ्… – भारत संपर्क| SSC CGL Typing Test: एसएससी ने रद्द किया 18 जनवरी की सीजीएल का टाइपिंग टेस्ट,…