सैफ अली खान का हमलावर ही नहीं, बांग्लादेश के ये खिलाड़ी भी बन गए क्रिमिनल, … – भारत संपर्क

0
सैफ अली खान का हमलावर ही नहीं, बांग्लादेश के ये खिलाड़ी भी बन गए क्रिमिनल, … – भारत संपर्क

बांग्लादेशी रेसलर निकला सैफ अली खान का हमलावर (Photo: PTI)
सैफ अली खान पर हुए हमले में मुंबई पुलिस ने मोहम्मद शोरीफुल इस्लाम शहजाद नाम के शख्स को गिरफ्तार किया है. पुलिस की पड़ताल में पता चला कि शहजाद बांग्लादेशी रेसलर है. वो वहां डिस्ट्रिक्ट और नेशनल लेवल पर कुश्ती लड़ चुका है. लेकिन, अगर आप सोच रहे हैं कि सिर्फ यही एक बांग्लादेशी खिलाड़ी है, जिसके नाम क्रिमिनल रिकॉर्ड दर्ज हुआ है तो आप गलत हैं. क्योंकि, बांग्लादेश में खेलों से जुड़े ऐसे कई और नाम हैं. उनमें कुछ ऐसे हैं जिन्होंने मासूम बच्ची तक को अपना निशाना बनाया है. आइए एक नजर डालते हैं बांग्लादेश के उन खिलाड़ियों पर .
शहादत हुसैन
बांग्लादेश के तेज गेंदबाज शहादत हुसैन और उनकी पत्नी पर 2015 में अपनी 11 साल की नौकरानी को पीटने का आरोप लगा था. कहा गया था कि शहादत हुसैन ने नौकरानी को घर पर जबरदस्ती रखा था और उससे काम करवाया था. उसके विरोध किए जाने पर उन्होंने उसकी पिटाई की थी. इस घटना के बाद शहादत कई दिनों तक फरार रहे थे. हालांकि, बाद में उन्हें इसके लिए जेल की सजा हुई थी. वहीं बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने भी उन्हें सभी तरह की क्रिकेट एक्टिविटी में हिस्सा लेने से सस्पेंड कर दिया था.
अराफात सनी
इस बांग्लादेशी खिलाड़ी को 2017 में पुलिस ने उनके घर से गर्लफ्रेंड की शिकायत पर गिरफ्तार किया था. सनी और उनकी मां पर आरोप था कि उन्होंने, उस महिला से जो कि उनकी पत्नी होने का दावा कर रही थी, उससे दहेज की मांग की थी. इस इल्जाम के चलते अराफात सनी को 14 साल की जेल हुई.
ये भी पढ़ें

कैसर हमीद
साल 2008 में फुटबॉलर कैसर हमीद पर डॉक्टर का मर्डर करने को लेकर मुकदमा चला. उन्होंने डॉक्टर को पिस्टल से मारने की कोशिश की थी. इसके बाद 2019 में उन्हें इन्वेस्टर फंड में गबन के आरोप में भी गिरफ्तार किया गया.
रूबेल हुसैन
बांग्लादेशी एक्ट्रेस नजनीन अख्तर ने बांग्लादेश के तेज गेंदबाज रूबेल हुसैन पर रेप के आरोप लगाए, जिसके बाद उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. 3 दिन तक पुलिस कस्टडी में रहने के बाद रूबेल को बेल मिली और वो 2015 का क्रिकेट वर्ल्ड कप खेले, जिसमें उनके बेहतरीन प्रदर्शन के बाद बांग्लादेशी एक्ट्रेस ने अपने लगाए इल्जाम वापस ले लिए थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

छिंदवाड़ा: आदिवासी बेटा बना डिप्टी कलेक्टर, MPPSC में लहराया परचम, बताए अपन… – भारत संपर्क| England Playing XI: भारत के खिलाफ पहले टी20 के लिए इंग्लैंड ने चुनी धाकड़ प… – भारत संपर्क| पार्टनर संग टाइम स्पेंड करने के लिए बेस्ट हैं दिल्ली की ये छिपी हुई जगहें| खुद के पास नहीं था धान, बाजार से खरीद कर खपाने का प्रयास,…- भारत संपर्क| सैफ अली खान के पिता को नाम से ‘नवाब’ हटाने पर क्यों होना पड़ा मजबूर? एक्टर ने सब… – भारत संपर्क