पार्टनर संग टाइम स्पेंड करने के लिए बेस्ट हैं दिल्ली की ये छिपी हुई जगहें

0
पार्टनर संग टाइम स्पेंड करने के लिए बेस्ट हैं दिल्ली की ये छिपी हुई जगहें
पार्टनर संग टाइम स्पेंड करने के लिए बेस्ट हैं दिल्ली की ये छिपी हुई जगहें

पार्टनर के साथ दिल्ली के इन हिडेन प्लेस को करें एक्सप्लोरImage Credit source: not.another.northeastern/Instagram

भारत की राजधानी दिल्ली अपने ऐतिहासिक स्मारकों, खूबसूरत गार्डन्स और शानदार बाजारों के लिए काफी पॉपुलर है. यहां हर उम्र के लोगों के लिए कुछ न कुछ खास है. लेकिन जब बात आती है पार्टनर संग क्वालिटी टाइम बिताने की, तो अक्सर लोग वही पॉपुलर जगहों जैसे इंडिया गेट, कुतुब मीनार या लोधी गार्डन का रुख करते हैं. हालांकि, भीड़भाड़ से दूर ऐसी कई जगहें भी हैं, जो खूबसूरत और शांत होने के साथ-साथ आपकी डेट को और भी खास बना सकती हैं.

ये हिडन प्लेसेज़ न सिर्फ आपको सुकून भरे पल बिताने का मौका देती हैं, बल्कि यहां का माहौल आपके रिश्ते में नयापन भी ला सकता है. इन जगहों पर न तो ज्यादा भीड़ होती है और न ही शोर-शराबा, जिससे आप अपने पार्टनर के साथ बिना किसी रुकावट के खूबसूरत पल बिता सकते हैं. आइए जानते हैं दिल्ली की 5 हिडन प्लेसेज़ के बारे में, जो पार्टनर संग टाइम स्पेंड करने के लिए परफेक्ट हैं.

1. संजय वन

कुतुब इंस्टीट्यूशनल एरिया के पास ये जगह नेचर की गोद में बसी हुई है और यहां का शांत वातावरण आपको बेहद पसंद आएगा. संजय वन में घने पेड़, चलने के लिए पगडंडियां और बर्ड वॉचिंग का मौका मिलता है. ये जगह पार्टनर संग बातचीत करने और सुकून भरे पल बिताने के लिए बेहतरीन है.

2. सत्य निकेतन के कैफे स्ट्रीट

सत्य निकेतन की गलियां छोटी लेकिन बेहद खूबसूरत हैं. यहां पर एक से बढ़कर एक कैफे हैं, जहां आप पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम बिता सकते हैं. यहां का माहौल यूथफुल और रोमांटिक है, जो आपको भी काफी पसंद आएगा.

3. कमला नेहरू रिज

दिल्ली विश्वविद्यालय के पास ये जगह हरियाली और इतिहास का अनोखा मिश्रण है. कमला नेहरू रिज में वॉक करते हुए आप प्राचीन स्मारकों और शांत माहौल का आनंद ले सकते हैं. ये जगह फोटोग्राफी और शांत समय बिताने के लिए भी परफेक्ट है .

4. महरौली आर्कियोलॉजिकल पार्क

ये जगह कुतुब मीनार के पास के पास स्थित है. यहां का पुराना आर्किटेक्चर और प्राकृतिक सुंदरता आपको एक अलग अनुभव देगी. इस पार्क में प्राचीन इमारतें और हरियाली का खूबसूरत मेल है. ये जगह पार्टनर संग वॉक और क्वालिटी टाइम स्पेंड करने के लिए एकदम सही है.

5. अदीलाबाद किला

दिल्ली के तुगलकाबाद में स्थित ये किला एक हिडेन प्लेस है. ये बेहद खूबसूरत ऐतिहासिक धरोहर है. यहां का शांत माहौल और प्राचीनता इसे खास बनाती है. इस जगह पर आप अपने पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*breaking jashpur:- शराब के नशे में लगातार दो दिन में दो पतियों ने की अपनी…- भारत संपर्क| मां-बेटी को खंभे से बांधा, फिर बेरहमी से पीटा; ग्वालियर में मकान मालिक बना … – भारत संपर्क| टीम इंडिया में लड़ाई करवाओगे क्या… सूर्यकुमार यादव किस सवाल पर कन्नी काटत… – भारत संपर्क| ‘तेरी कही बातें दिल पर लग गईं’… 10वीं की छात्रा ने किया सुसाइड, दोस्त ‘अं… – भारत संपर्क| *ग्रामीण स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजन का हुआ समापन,मुख्य अतिथि के…- भारत संपर्क