England Playing XI: भारत के खिलाफ पहले टी20 के लिए इंग्लैंड ने चुनी धाकड़ प… – भारत संपर्क

0
England Playing XI: भारत के खिलाफ पहले टी20 के लिए इंग्लैंड ने चुनी धाकड़ प… – भारत संपर्क

इंग्लैंड की टीम ने किया प्लेइंग इलेवन का ऐलान (फोटो-पीटीआई)
भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज का आगाज कोलकाता से हो रहा है. पहला मैच ईडन गार्डन्स में 22 जनवरी को खेला जाएगा. दिलचस्प बात ये है कि मैच से एक दिन पहले ही इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है. इंग्लैंड ने बेहद ही ताकतवर टीम चुनी है जिसमें तूफानी बल्लेबाजों से लेकर कमाल के गेंदबाज शामिल हैं. बड़ी खबर ये है कि इस मुकाबले में कप्तान जॉस बटलर ने अपनी भूमिका में दो बड़े बदलाव कर दिए हैं. वो ना तो विकेटकीपिंग करने वाले हैं और ना ही वो ओपनिंग करेंगे.
इंग्लैंड की धाकड़ टीम
इंग्लैंड के लिए ओपनिंग बेन डकेट और फिल सॉल्ट करने उतरेंगे. इन दोनों खिलाड़ियों ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में कमाल बैटिंग की थी. इसके बाद जॉस बटलर भी रंग में नजर आ रहे हैं, वो तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते नजर आ सकते हैं. चौथे नंबर पर उपकप्तान हैरी ब्रूक नजर आएंगे, वो मौजूदा दौर में अपनी बेस्ट फॉर्म में चल रहे हैं. पांचवें स्थान पर लियम लिविंगस्टन बल्लेबाजी कर सकते हैं. वहीं छठे स्थान पर बाएं हाथ के बल्लेबाज जैकब बेथल नजर आएंगे जो पहली बार भारतीय सरजमीं पर मैच खेलेंगे. बाएं हाथ के इस खिलाड़ी को आईपीएल 2025 के लिए आरसीबी ने अपनी टीम में शामिल किया है.
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन में ऑलराउंडर जेमी ओवर्टन हैं, जो कि बेहतरीन हिटिंग के साथ-साथ कमाल तेज गेंदबाजी भी करते हैं. गस एटकिंसन भी अपनी स्विंग गेंदबाजी के अलावा अच्छी बल्लेबाजी कर लेते हैं. बड़ी खबर ये है कि इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन में जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड जैसे दो प्रीमियम तेज गेंदबाज भी हैं. इंग्लैंड की टीम में स्पेशलिस्ट स्पिनर आदिल रशीद हैं जो कि बैटिंग भी कर लेते हैं. कुल मिलाकर इंग्लैंड ने बेहद ही संतुलित प्लेइंग इलेवन चुनी है.
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन
बेन डकेट, फिल सॉल्ट, जॉस बटलर, हैरी ब्रूक, लियम लिविंगस्टन, जैकब बेथल, जेमी ओवर्टन, गस एटकिंसन, जोफ्रा आर्चर, आदिल रशीद और मार्क वुड.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*breaking jashpur:- शराब के नशे में लगातार दो दिन में दो पतियों ने की अपनी…- भारत संपर्क| मां-बेटी को खंभे से बांधा, फिर बेरहमी से पीटा; ग्वालियर में मकान मालिक बना … – भारत संपर्क| टीम इंडिया में लड़ाई करवाओगे क्या… सूर्यकुमार यादव किस सवाल पर कन्नी काटत… – भारत संपर्क| ‘तेरी कही बातें दिल पर लग गईं’… 10वीं की छात्रा ने किया सुसाइड, दोस्त ‘अं… – भारत संपर्क| *ग्रामीण स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजन का हुआ समापन,मुख्य अतिथि के…- भारत संपर्क