राहुल गांधी का बयान और 250 रुपये का नुकसान’, कौन है वो शख्स जिसने कांग्रेस…

0
राहुल गांधी का बयान और 250 रुपये का नुकसान’, कौन है वो शख्स जिसने कांग्रेस…
राहुल गांधी का बयान और 250 रुपये का नुकसान', कौन है वो शख्स जिसने कांग्रेस सांसद के खिलाफ किया केस?

राहुल गांधी.

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष एवं कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के खिलाफ बिहार में एक दूध बेचने वाले ने अजीबोगरीब मामला दर्ज करवाया है. युवक का आरोप है कि राहुल गांधी का एक बयान सुनकर उसे ऐसा झटका लगा कि दूध (Milk) से भरी बाल्टी उसके हाथ से खिसक गई. इस कारण 5 लीटर दूध नीचे गिर गया. दूध की कीमत 250 रुपये थी.

यह अजीबोगरीब मामला समस्तीपुर का है. एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक, रोसरा के सोनूपुर निवासी मुकेश चौधरी ने आरोप लगाया है कि राहुल गांधी के भारत राज्य के खिलाफ लड़ाई वाला बयान सुनकर उसे झटका लगा. इससे दूध से भरी बाल्टी उसके हाथ से खिसक गई और उसमें रखा 5 लीटर दूध नीचे गिर गया. दूध की कीमत 50 रुपये प्रति लीटर थी. यानि उसे कुल 250 रुपये का नुकसान हुआ.

मुकेश ने सिविल कोर्ट में याचिका दायर कर राहुल गांधी के खिलाफ देशद्रोह से संबंधित भारतीय न्याय संहिता की धारा 152 के तहत मुकदमा चलाने की मांग की. चौधरी ने दावा किया कि पिछले सप्ताह राहूल गांधी का बयान सुनकर उन्हें सदमा लगा, कांग्रेस सांसद देश की संप्रभुता को खतरे में डाल रहे हैं. हालांकि, अभी यह नहीं पता चल पाया है कि अदालत ने याचिका स्वीकार की है या नहीं.

ये भी पढ़ें

15 जनवरी को दिया था बयान

15 जनवरी को दिल्ली में कांग्रेस के नए कार्यालय के उद्घाटन के दौरान राहुल गांधी ने एक बयान दिया था, जिस पर विवाद छिड़ गया. उन्होंने कहा कि उनकी लड़ाई भाजपा और आरएसएस जैसे संगठनों से ही नहीं, बल्कि भारतीय राज्य यानी इंडियन स्टेट से भी है. बीजेपी और आरएसएस ने देश के हर संस्थान पर कब्जा कर लिया है. इस मामले में राहुल गांधी के खिलाफ असम में भी एफआईआर दर्ज हुई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

रवींद्र जडेजा ने बदला टेस्ट क्रिकेट का इतिहास, इंग्लैंड में ऐसा करने वाले ए… – भारत संपर्क| iPhone में कैमरा सेटिंग कैसे करें, अच्छी फोटो-वीडियो कैसे बनेंगी? – भारत संपर्क| जूता उठाकर सिर पर रखा तो मिली मांफी, शिवपुरी में युवक को किस बात की मिली ता… – भारत संपर्क| Best Course: बीटेक कंप्यूटर साइंस या बीटेक डेटा साइंस, किसमें स्कोप ज्यादा?…| श्रावण मास का तृतीय सोमवार पारद शिवलिंग की पूजा करने वाले…- भारत संपर्क