गांजा का सप्लायर विनोद वर्मा भी पकड़ाया, एक दिन पहले स्कूटी…- भारत संपर्क
गांजा सप्लाई करने वाला मुख्य आरोपी गनियारी कोटा निवासी विनोद वर्मा भी पकड़ लिया गया है। एक दिन पहले सरकंडा पुलिस ने मुखबिर की सूचना के बाद लिंगियाडीह दयालबंद रोड नर्सरी के पास स्कूटी सवार महिला और पुरुष को रोककर उनकी स्कूटी की डिक्की से 2 किलो 600 ग्राम गांजा बरामद किया था, जिसकी कीमत 78, 000 रु है। पूछताछ में दोनों ने बताया कि उन्हें यह गांजा बेचने के लिए गनियारी निवासी विनोद वर्मा ने दिया है। पुलिस पहले ही दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है । इसके बाद मुख्य आरोपी विनोद वर्मा की पुलिस तलाश कर रही थी। मामले के बाद से विनोद वर्मा फरार था, जिसे पुलिस ने ढूंढ निकाला। उसने उड़ीसा से गांजा लाकर उसे बेचने के लिए अनीश गुप्ता और चंद्रप्रभा सिदार को देने की बात स्वीकार की। गांजा तस्करी के आरोप में महिला समेत तीनों को जेल भेज दिया गया है।
Post Views: 2