भारत में बन रहे 100 से ज्यादा AI मॉड्यूल, ये कंपनी दे रही अच्छे-अच्छों को मात – भारत संपर्क

0
भारत में बन रहे 100 से ज्यादा AI मॉड्यूल, ये कंपनी दे रही अच्छे-अच्छों को मात – भारत संपर्क

भारत में लगातार टेक्नोलॉजी का विस्तार हो रहा है. इसी कड़ी में 100 से ज्यादा AI मॉड्यूल को तैयार किया जा रहा है. इस काम को करने का जिम्मा Infosys ने उठाया है. Infosys ने AI की दुनिया में बड़ा कदम बढ़ाया है. यह अलग-अलग इंडस्ट्री में काम करने वाली कंपनियों को मदद करेंगे. पूरी दुनिया AI की तरफ तेजी से एक्सपैंड कर रहा है वहीं दूसरी तरफ भारत की कंपनियां भी इसमें तेजी ला रही है.

Infosys के CEO सलिल पारेख ने बताया कि कंपनी ने छोटे लैंग्वेज मॉडल तैयार किए हैं. यह बैंकिंग, आईटी ऑपरेशन और साइबर सुरक्षा के लिए हैं. ये मॉडल 2.5 अरब पैरामीटर के साथ आते हैं. Infosys ने बताया कि वह अपने क्लाइंट्स के लिए 100 से ज्यादा नए जेनरेटिव AI एजेंट तैयार कर रही है.

कंपनी के CEO ने क्या कहा?

इंफोसिस जेनरेटिव AI पार्टनर इकोसिस्टम के साथ मिलकर अपने क्लाइंट्स के लिए कंबाइन सॉल्यूशन देने की तैयारी में है. इंफोसिस के CEO सलिल पारेख ने बताया कि कंपनी ने एक जेनरेटिव एआई-पावर्ड रिसर्च एजेंट विकसित किया है. यह एक बड़ी टेक्नोलॉजी कंपनी के प्रोडक्शन के लिए सॉल्यूशन मुहैया कराता है.

ये भी पढ़ें

ऑडिट एजेंट किया तैयार

इसके अलावा, इंफोसिस ने एक ऑडिट एजेंसी के लिए तीन ऑडिट एजेंट बनाए हैं. यह सर्विस कंपनी के लिए कई कामों को आसानी से हैंडल करते हैं. इंफोसिस अपनी AI को मजबूत करने पर ध्यान दे रहा है, खासकर जेनरेटिव AI के क्षेत्र में. कंपनी का मानना है कि जेनरेटिव AI क्लाइंट्स के लिए नए मौके देगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इजराइल ने यमन में हूती ठिकानों पर क्यों हमला किया? 6 की मौत 86 घायल – भारत संपर्क| मोहम्मद रिजवान को मैच हरवाने के लिए इतना पैसा दिया गया? टीम को फंसाकर हो गए… – भारत संपर्क| हरतालिका तीज के दिन हाथों पर रचाएं पिया के नाम की मेहंदी, देखें डिजाइन| डायल 112 पुलिसकर्मियों का दो दिवसीय कार्यशाला संपन्न, रायगढ़ जिले को मिलेंगे 16 नए… – भारत संपर्क न्यूज़ …| Viral Video: फ्लाईओवर से स्टंट मारकर हीरो बनना चाहता था लड़का, अंत में हुआ कुछ बुरी…