*ग्रामीण स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजन का हुआ समापन,मुख्य अतिथि के…- भारत संपर्क

0
*ग्रामीण स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजन का हुआ समापन,मुख्य अतिथि के…- भारत संपर्क

जशपुरनगर। ग्रामीण स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता ग्राम पंचायत – पेमला में आयोजन का आज समापन हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा अजजा मोर्चा एवं जिला पंचायत सदस्य सालिक साय शामिल हुए,ग्रामीणों ने सुवा गीत के माध्यम से उनका भव्य रुप से स्वागत किया। प्रतियोगिता में कुल 32 टीम ने भाग लिया जिसमें फाइनल मुकाबला लुड़ेग और मुंडाडीह के बीच खेला गया ,जिसमें मुंडाडीह की टीम ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला लिया और लुड़ेग ने पहले बैटिंग करते हुए 10 ओवर में 84 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया,लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुड़ाडीह की टीम महज 34 रन ही बना सकी।इस तरह से फायनल मुकाबला में लुड़ेग की टीम ने बाजी मारी।और विजेता टीम लुड़ेग को प्रथम पुरस्कार 25000 हजार,एवं उपविजेता मुड़ा टोली की टीम को द्वितीय पुरस्कार 15000 हजार रूपये का नगद पुरस्कार दिया गया।श्री साय ने क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजन की जमकर सराहना की,साथ ही विजेता एवं उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को बधाई दी,उन्होंने कहा कि खेल के माध्यम से खिलाड़ियों को अनुशासन की सिख मिलती है।इस मौके पर समजीत चांद, सरपंच पारसनाथ साय, वीरेंद्र सिंह, बोध साय, संदीप पैंकरा, दिलेश्वर पैंकरा, राजेंद्र यादव, यादव, चंद्रशेखर, कीर्तन यादव, रामप्रसाद,श्रवण,बबलू, भूषण वैष्णव एवं समस्त ग्रामीण जन, माताएं , बहनें उपस्थित हुए रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

‘तू रोना मत मां, मैं फिर आऊंगा…’ पत्नी से प्रताड़ित पति ने लगाई फांसी, सुस… – भारत संपर्क| IND vs ENG: गौतम गंभीर पर 11 साल का दबाव, इंग्लैंड से हारना मना है – भारत संपर्क| अनजान ऑटो ड्राइवर तो मसीहा बन गया…लेकिन सैफ के अपने ही 2 ‘रक्षकों’ ने किया… – भारत संपर्क| UPSC Civil Services Exam 2025 Notification: यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2025 का…| इस नियम के लागू होते ही UP में महंगी हो जाएगी बिजली, बड़े बदलाव की तैयारी म… – भारत संपर्क