टीम इंडिया में लड़ाई करवाओगे क्या… सूर्यकुमार यादव किस सवाल पर कन्नी काटत… – भारत संपर्क

सूर्या किस सवाल पर कन्नी काटते आए नजर? (फोटो- pti)
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज 22 जनवरी से शुरू होने जा रही है. दोनों टीमों के बीच सीरीज का पहला मैच कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा. इस सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव करते हुए नजर आएंगे, जिन्होंने 2024 टी20 वर्ल्ड कप के बाद से भारतीय टी20 टीम की कमान सौंपी गई है. वहीं, अक्षर पटेल को इस सीरीज के लिए उपकप्तान बनाया गया है. इन सब के बीच सूर्यकुमार यादव का एक बयान काफी वायरल हो रहा है.
सूर्या किस सवाल पर कन्नी काटते आए नजर?
सूर्यकुमार यादव ने हाल ही में स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत की. इस दौरान सूर्या से पूछा गया कि टीम इंडिया के वो कौनसे 3 खिलाड़ी हैं जो टी20 में टीम इंडिया के फ्यूचर स्टार बन सकते हैं. सूर्यकुमार यादव ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा कि टीम इंडिया में लड़ाई करवाओगे क्या. दरअसल, उनके लिए किसी 3 खिलाड़ियों को चुनना काफी मुश्किल था, ऐसे में वह इस सवाल पर कन्नी काटते हुए नजर आए. हालांकि, उन्होंने बाद में तिलक वर्मा, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह और नीतीश कुमार रेड्डी जैसे खिलाड़ियों का नाम लिया.
सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में खेलेंगे कई युवा खिलाड़ी
बता दें, इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली इस टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में कई युवा खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. इसमें अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, ध्रुव जुरेल, रिंकू सिंह, नीतीश कुमार रेड्डी, रवि बिश्नोई और हर्षित राणा शामिल हैं. इन खिलाड़ियों के लिए ये सीरीज काफी अहम रहने वाली है. दरअसल, अगले साल टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना है. ऐसे में इस खिलाड़ियों को वर्ल्ड कप में अपनी दावेदारी मजबूत करने के लिए मिलने वाले मौकों का पूरा फायदा उठाना होगा.
इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अक्षर पटेल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, नीतीश कुमार रेड्डी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी.