नगर पालिक निगम कोरबा के महापौर एवं पार्षद के निर्वाचन लिए…- भारत संपर्क

0

नगर पालिक निगम कोरबा के महापौर एवं पार्षद के निर्वाचन लिए नाम निर्देशन की कार्यवाही हेतु स्थान निर्धारित

कोरबा। नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2025 हेतु राज्य निर्वाचन आयोग रायपुर द्वारा समय-अनुसूची जारी होने पर नगर पालिक निगम कोरबा के लिए नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने, निक्षेप राशि प्राप्त करने, संवीक्षा, प्रतीक आबंटन तथा नाम वापसी की कार्यवाही एवं अन्य समस्त कार्यवाही संपन्न कराने में सहायता करने हेतु अधिकारी-कर्मचारियों की पदस्थगी कर दी गई है तथा 22 जनवरी से 31 जनवरी तक नाम निर्देशन की कार्यवाही हेतु कलेक्टोरेट कार्यालय में कक्ष निर्धारित कर दी गई है। वही जारी आदेशानुसार महापौर पद (वार्ड क्र. 01 से 67 तक) के लिए नाम निर्देशन की कार्यवाही के लिए अपर कलेक्टर कक्ष क्रमांक 05 निर्धारित किया गया है। इसी तरह पार्षद पद वार्ड क्रमांक 01 से 13 तक के नाम निर्देशन के लिए नजूल न्यायालय कक्ष क्रमांक 13, वार्ड क्रमांक 14 से 26 तक के लिए सिटी मजिस्ट्रेट न्यायालय कक्ष क्र. 23, वार्ड क्रमांक 27 से 39 तक के लिए कलेक्टर रीडर कक्ष, वार्ड क्रमांक 40 से 53 तक के लिए भूतल कक्ष क्रमांक 30 (स्थापना कक्ष) और वार्ड क्रमांक 54 से 67 तक पार्षद पद के नाम निर्देशन की कार्यवाही के लिए जिला पंचायत भूतल सभाकक्ष निर्धारित किया गया है। वही इसी प्रकार नगर पालिका परिषद दीपका में अध्यक्ष व पार्षद हेतु कार्यालय उप तहसील दीपका, कटघोरा नगर पालिका के अध्यक्ष व पार्षद हेतु अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कटघोरा, बांकीमोंगरा अध्यक्ष व पार्षद हेतु कार्यालय नगर पंचायत बांकीमोंगरा, पाली अंतर्गत अध्यक्ष व पार्षद हेतु तहसील कार्यालय पाली एवं छुरीकला अंतर्गत अध्यक्ष व पार्षद हेतु कार्यालय नगर पंचायत छुरीकला को नामांकन स्थल निर्धारित किया गया है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्यमंत्री ने नक्सल मुठभेड़ में शहीद जवान मेहुल भाई को दी श्रद्धांजलि – भारत संपर्क न्यूज़ …| आमिर खान की 5 महाबकवास फिल्में, एक ने तो मेकर्स के 300 करोड़ डुबो दिए थे – भारत संपर्क| ‘अच्छा ही हुआ…’ SRH से बुरी तरह हारते ही RCB के कप्तान जितेश शर्मा के बया… – भारत संपर्क| खूब हो रही थी पिटाई, फिर विराट कोहली ने दिया खास ज्ञान, अगली गेंद पर सुयश न… – भारत संपर्क| मुख्यमंत्री की पहल से जशपुर जिले में होगा आवागमन की सुविधा सुगम – भारत संपर्क न्यूज़ …