इस नियम के लागू होते ही UP में महंगी हो जाएगी बिजली, बड़े बदलाव की तैयारी म… – भारत संपर्क
उत्तर प्रदेश में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका लग सकता है. यूपी में बिजली दरें महंगी हो सकती है. साथ ही दिन और रात में अलग-अलग बिजली दरें भी निर्धारित होने का अनुमान है. जानकारी के मुताबिक यूपी के सभी जिलों में पीक आवर्स यानी शाम पांच बजे से देर रात तक बिजली की दरें दिन के मुकाबले 15 से 20% तक महंगी होंगी.
किसानों को छोड़ सभी श्रेणी के घरेलू, वाणिज्यिक और औद्योगिक उपभोक्ताओं पर टाइम ऑफ डे (टीओडी) लागू हो सकता है और बिजली महंगी हो सकती है. ऐसे में इन महंगी दरों से यूपी के 15 लाख किसान अछूत रहेंगे.
प्रस्ताव को लागू करने की तैयारी
मल्टी ईयर टैरिफ रेगुलेशन 2025 के मसौदे में इस व्यवस्था को लागू करने का प्रस्ताव है. हालांकि इस संबंध में अंतिम फैसला राज्य के नियामक आयोग द्वारा बिजली की दरें तय करने की सुनवाई के बाद होगा. फिलहाल इस प्रस्ताव को लागू करने की तैयारी जोरों शोरों से चल रही है.
भारत सरकार की तरफ से 14 जून 2023 में जारी गजट में एक अप्रैल 2025 से बिजली (ग्राहकों के अधिकार) नियम, 2020 में आवश्यक संशोधन कर टाइम ऑफ डे (टीओडी) टैरिफ की व्यवस्था लागू करने की बात कही गई है. इस नियम में दिन और रात के वक्त बिजली के अलग अलग दाम रखने को लिखा है. हालांकि इसमें किसानों को अलग रखा गया.
मामले पर 56 पेज का ड्राफ्ट किया जारी
ऐसे में नियामक आयोग की ओर से जारी मल्टी ईयर टैरिफ रेगुलेशन 2025 के मसौदे में टीओडी टैरिफ लागू करने की बात कही गई है. उत्तर प्रदेश विद्युत नियामक आयोग ने इस मामले पर 56 पेज का ड्राफ्ट जारी किया. इस ड्राफ्ट के तहत नए रेगुलेशन पर 15 फरवरी तक आपत्ति और सुझाव मंगाए गए हैं, इसके बाद इस पर 19 फरवरी को सुनवाई होगी और फिर इन्हें अंतिम रूप दिया जाएगा. आल इंडिया पावर इंजीनियर्स फेडरेशन के चेयरमैन शैलेंद्र दुबे ने कहा कि अगर ये प्रस्ताव लागू हो जाता है तो इससे सीधा बोझ घरेलू उपभोक्ताओं पर आएगा, लेकिन ये बिजली वितरण क्षेत्र की निजी कंपनियों को ध्यान में रखते हुए किया जा रहा है.
क्या होता है टीओडी?
दिन और रात के समय बिजली की दर अलग-अलग रखे जाने को टाइम ऑफ डे (टीओडी) टैरिफ कहते हैं. ऐसे में इसके तहत रात के वक्त बिजली के दाम ज्यादा होते है और दिन के वक्त के दाम कम होते हैं.