UPSC Civil Services Exam 2025 Notification: यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2025 का…
नोटिफिकेशन UPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा. Image Credit source: getty images
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) आज, 22 जनवरी को सिविल सेवा परीक्षा 2025 का नोटिफिकेशन जारी करेगा. अधिसूचना जारी होते ही आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी. यूपीएससी सीएसई प्रारंभिक परीक्षा में शामिल होने के लिए कैंडिडेट आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे.
आयोग यूपीएससी सीएसई 2025 प्रारंभिक परीक्षा का नोटिफिकेशन किसी भी समय जारी कर सकता है. पिछले साल सिविल सेवा के लिए कुल 1,056 और IFoS के लिए 150 पदों के लिए विज्ञापन जारी किया गया था. सिलिव सेवा परीक्षा 2024 का इंटरव्यू चल रहा है, जो अप्रैल में समाप्त होगा. साक्षात्कार में वहीं कैंडिडेट शामिल होंगे, जिन्हें मुख्य परीक्षा पास की है.
UPSC CSE Prelims 2025 How to Apply: यूपीएससी सीएसई 2025 के लिए ऐसे करें आवेदन
- UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.
- होम पेज पर दिए गए वन टाइम रजिस्ट्रेशन टैब पर क्लिक करें.
- फोन नंबर, मेल आईडी आदि दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करें.
- अब फाॅर्म भरें और डाक्यूमेंट्स अपलोड करें.
- आवेदन फीस जमा करें और सबमिट करें.
UPSC CSE Prelims 2025 Exam Date: यूपीएससी सीएसई 2025 प्रारंभिक परीक्षा डेट
यूपीएससी सिविल सेवा 2025 प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन देश भर में निर्धारित विभिन्न केंद्रों पर पेन-पेपर मोड में 25 मई 2025 को किया जाएगा. इसमें सफल कैंडिडेट मेन्स एग्जाम देंगे और मुख्य परीक्षा में पास होने वाले अभ्यर्थी इंटरव्यू में शामिल होंगे. मुख्य परीक्षा का आयोजन 22 अगस्त से किया जा सकता है. पिछले साल प्रारंभिक परीक्षा 26 मई को और मुख्य परीक्षा 20 सितंबर को आयोजित की गई थी.
UPSC CSE 2025 Number of Attempts: किस कैटेगरी के कैंडिडेट कितनी बार दे सकते हैं परीक्षा?
यूपीएससी सिविल सेवा में जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट 6 बार शामिल हो सकते हैं. वहीं ओबीसी और पीडब्ल्यूबीडी श्रेणी के अभ्यर्थियों को एग्जाम में शामिल होने के लिए 9 अटेंप्ट मिलते हैं. एससी और एसटी श्रेणियों के अभ्यर्थियों के लिए कोई अटेंप्ट लिमिट नही है. अधिक जानकारी के लिए UPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.
ये भी पढ़े – पर्यवेक्षक पदों पर निकली हैं भर्तियां, सैलरी 80 हजार रुपए तक