IND vs ENG: गौतम गंभीर पर 11 साल का दबाव, इंग्लैंड से हारना मना है – भारत संपर्क

0
IND vs ENG: गौतम गंभीर पर 11 साल का दबाव, इंग्लैंड से हारना मना है – भारत संपर्क

इंग्लैंड के खिलाफ 11 साल से टी20 सीरीज नहीं हारा भारत. (Photo: PTI)
भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला कोलकाता में खेला जाना है. ये सीरीज भारत के लिए जितना अहम है, उतना ही जरूरी टीम के हेड कोच गौतम गंभीर के लिए है. उनका सबकुछ दांव पर है. उनके आने के बाद से भारतीय टीम वनडे और टेस्ट में हार के कई शर्मनाक रिकॉर्ड बना चुकी है. टीम को पहले श्रीलंका के खिलाफ 27 साल बाद वनडे सीरीज में हार का मुंह देखना पड़ा. फिर टेस्ट इतिहास में पहली बार व्हाइट वॉश हुआ और फिर 10 साल बाद ऑस्ट्रेलिया के हाथों बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी भी गंवा दी. अब डर है कि कहीं टीम इंडिया 11 सालों के बाद इंग्लैंड से टी20 सीरीज भी ना हार जाए.
2014 के बाद से नहीं हारा भारत
टीम इंडिया को मिल रही लगातार हार के बाद गौतम गंभीर पर काफी दबाव है. उनका कोचिंग करियर खतरे में नजर आ रहा है. ऐसे में वो कोलकाता में इंग्लैंड को मात देकर दमदार शुरुआत करना चाहेंगे. उनकी पूरी कोशिश होगी कि हार का एक और धब्बा नहीं लगे. क्योंकि पिछले 11 सालों से टी20 में भारतीय टीम का इंग्लैंड के खिलाफ दबदबा जारी है.
2014 में इंग्लैंड ने अपने घर पर भारत को 1-0 से टी20 सीरीज में हराया था. दोनों टीमों के बीच पिछले 11 साल में 4 टी20 सीरीज हुई, जिसमें दो भारत ने अपने घर पर और दो इंग्लैंड में खेला. लेकिन हर बार भारतीय टीम ने बाजी मारी. अब हेड कोच गंभीर पर इसे जारी रखने का दबाव है. ऐसे में अगर कोलकाता में हार से शुरुआत होती है तो प्रेशर और भी बढ़ जाएगा.
टी20 में कैसा है रिकॉर्ड?
टी20 में दोनों टीमों का रिकॉर्ड देखें अभी तक कुल 24 मुकाबले खेले गए हैं. इसमें से 13 मैच भारत और 11 इंग्लैंड ने जीते. यानि टीम इंडिया का पलड़ा भारी है. वहीं दोनों टीमों ने पिछला मैच टी20 वर्ल्ड कप में खेला था, जहां भारत ने सेमीफाइनल में इंग्लैंड को धूल चटा दी थी. दोनों टीमों की आखिरी टी20 सीरीज 2022 में इंग्लैंड की धरती पर हुई थी. 3 मैचों की सीरीज में वहां भी भारतीय टीम 2-1 से विजयी रही थी.
अब बात कर लेते हैं हालिया फॉर्म की. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया पिछले कुछ समय में टी20 में एक नई ऊंचाई पर गई है. भारत पिछली 3 टी20 सीरीज में श्रीलंका, बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका को हराकर आ रहा है. इस दौरान सिर्फ 1 मैच में हार का सामना करना पड़ा, वहीं 9 में जीत मिली. दूसरी ओर इंग्लैंड की टीम भी शानदार फॉर्म से गुजर रही है और अपनी पिछली टी20 सीरीज में उसने वेस्टइंडीज को 3-1 से हराया था.
कोलकाता का पुराना ‘डर’
भारतीय टीम के लिए कोलकाता का ईडन गार्डन्स का मैदान टी20 में हमेशा से विरोधी टीम का शिकार करने वाला रहा है. यहां भारत ने 7 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 6 में जीत मिली है. इस मैदान पर पिछले 6 मैच से लगातार भारत जीतते हुए आ रहा है. लेकिन कोलकाता में टीम इंडिया को एक पुराना डर सताएगा. दरअसल, टी20 में भारतीय टीम को यहां मिली एकमात्र हार इंग्लैंड के खिलाफ ही आई थी. सिर्फ यही एक टीम है जो जीतने में कामयाब रही है. इसलिए भारत को सतर्क रहना होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मोहम्मद शमी ने 15 साल बाद लगाया इस चीज को हाथ, BCCI ने शेयर किया Video – भारत संपर्क| Google लॉन्च करेगा एंड्रॉयड 16, धमाकेदार एंट्री लेगा पहला बीटा वर्जन – भारत संपर्क| ‘तू रोना मत मां, मैं फिर आऊंगा…’ पत्नी से प्रताड़ित पति ने लगाई फांसी, सुस… – भारत संपर्क| IND vs ENG: गौतम गंभीर पर 11 साल का दबाव, इंग्लैंड से हारना मना है – भारत संपर्क| अनजान ऑटो ड्राइवर तो मसीहा बन गया…लेकिन सैफ के अपने ही 2 ‘रक्षकों’ ने किया… – भारत संपर्क