बिलासपुर में एसपी रजनेश सिंह द्वारा अपने ही कार्यालय…- भारत संपर्क

0
बिलासपुर में एसपी रजनेश सिंह द्वारा अपने ही कार्यालय…- भारत संपर्क

बिलासपुर, 22 जनवरी: चेतना अभियान एवं सड़क सुरक्षा माह के तहत पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आज हेलमेट वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आम जन में ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूकता फैलाना और हेलमेट के महत्व को समझना था। कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने कार्यालय स्टाफ और थाना स्टाफ के करीब 200 अधिकारियों और जवानों को निशुल्क हेलमेट वितरित किए।

एसपी रजनेश सिंह ने सभी को आदेशित किया कि वे प्रतिदिन दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग करें। साथ ही बिना हेलमेट के वाहन चलाने पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई। इस हेलमेट वितरण कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती अर्चना झा, श्री राजेंद्र जायसवाल, श्री उदयन बेहार, नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्री अक्षय साबद्रा (आईपीएस), नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाइन श्री निमितेश सिंह और उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री शिवचरण परिहार भी उपस्थित रहे।

पूर्व में भी इसी तरह के हेलमेट वितरण कार्यक्रम पुलिस ग्राउंड में आयोजित किए जा चुके हैं, जिसमें कई पुलिसकर्मी लाभान्वित हुए थे। पुलिस विभाग ने आगे भी इस तरह के कार्यक्रमों को आयोजित करने का संकल्प लिया है, ताकि आम जनता और पुलिसकर्मियों को ट्रैफिक सुरक्षा और हेलमेट के महत्व के बारे में जागरूक किया जा सके।


Post Views: 2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अशांति फैलाने वाला आरोपी गिरफ्तार, धारदार चाकू बरामद — भारत संपर्क| वरुण चक्रवर्ती के सामने नाचने लगे अंग्रेज, 3 गेंदों में कर दिया काम तमाम – भारत संपर्क| भोपालवासियों को CM मोहन यादव की सौगात, सबसे बड़े फ्लाईओवर का करेंगे उद्घाटन – भारत संपर्क| रतनपुर में भी आरंभ हुई नामांकन की प्रक्रिया, टिकट जारी नहीं…- भारत संपर्क| सुल्तान की शूटिंग के बीच जब स्कूटर लेकर निकल गए थे सलमान खान? दिल छू जाएगा एक्टर… – भारत संपर्क