सुल्तान की शूटिंग के बीच जब स्कूटर लेकर निकल गए थे सलमान खान? दिल छू जाएगा एक्टर… – भारत संपर्क
फिल्म सुल्तान में सलमान खान
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की ब्लॉकबस्टर फिल्मों में ‘सुल्तान’ का नाम भी आता है. इस फिल्म में सलमान के काम को खूब सराहा गया था और बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने नये रिकॉर्ड्स भी बनाए थे. फिल्म से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा सलमान खान ने आपकी अदालत में बताया था. एक्टर ने बताया था कि शूटिंग के दौरान उन्होंने गांव की सैर एक स्कूटर पर की थी. उस दौरान उन्हें क्या एक्सपीरियंस हुआ वो सब एक्टर ने शेयर किया.
‘सुल्तान’ की शूटिंग के बीच गायब हो गए थे सलमान खान
आपकी अदालत शो में एंकर ने सलमान खान से पूछा, ‘सुल्तान की शूटिंग के दौरान जो एक स्कूटर था आपके पास में, उस स्कूटर को लेकर आप गायब हो गए थे गांव में?’ इसपर सलमान खान ने कहा, ‘हां सर, शॉट में टाइम लग रहा था. हम लोग यूपी के मोरना में शूटिंग कर रहे थे जो दिल्ली से करीब ढाई-तीन घंटे की दूरी पर है. तो शॉट में टाइम लग रहा था, मुझे स्कूटर चलाने का शौक था तो मैंने सोचा चलो गांव का एक राउंड लगाकर आते हैं. मैं निकल गया, चलते-चलते जगह इतनी खूबसूरत थी तो मैं चलता ही गया, चलता ही गया..’
ये भी पढ़ें
सलमान खान ने आगे कहा, ‘फिर मैंने रास्ते में देखा कि कुछ बच्चे भारी-भारी स्कूल बैग लिए स्कूल की तरफ चले जा रहे हैं. तो मैंने स्कूटर घुमाया सबको बिठाया और उन्हें स्कूल तक छोड़ा. जहां हमारी शूटिंग हो रही थी उनका स्कूल उसी के पास था. जब मैंने बच्चों को स्कूल छोड़ा तो बच्चों ने मुझे टाटा किया, फिर अली को वो अच्छा लगा तो उसने फिल्म में भी वैसा एक सीन डाला था कि बच्चों को मैं स्कूल छोड़ रहा हूं..’
‘सुल्तान’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
6 जुलाई 2016 को फिल्म सुल्तान रिलीज हुई थी जिसका निर्देशन अली अब्बास जफर ने किया था, जबकि इसका प्रोडक्शन आदित्य चोपड़ा की यश राज फिल्म्स ने संभाला था. फिल्म में सलमान खान और अनुष्का शर्मा लीड रोल में नजर आए थे, वहीं रणदीप हुड्डा, अमित साध और कुबरा सेठ जैसे कलाकारों ने भी अहम किरदार निभाए थे.
Sacnilk के मुताबिक, फिल्म सुल्तान का बजट 80 करोड़ था जबकि वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 607.84 करोड़ का कलेक्शन किया था. फिल्म ने भारत में421.25 करोड़ का बिजनेस किया था और ये फिल्म उस साल की ब्लॉकबस्टर फिल्मों की लिस्ट में शामिल हुई थी.