भोपालवासियों को CM मोहन यादव की सौगात, सबसे बड़े फ्लाईओवर का करेंगे उद्घाटन – भारत संपर्क

0
भोपालवासियों को CM मोहन यादव की सौगात, सबसे बड़े फ्लाईओवर का करेंगे उद्घाटन – भारत संपर्क

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव (फाइल फोटो)
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव गुरुवार को भोपाल में 154 करोड़ रूपये की लागत से नवनिर्मित सबसे बड़े फ्लाईओवर का उद्घाटन करेंगे.यह फ्लाईओवर गायत्री मंदिर से गणेश मंदिर के बीच बनाया गया है. फ्लाईओवर के चालू होने से शहर के यातायात में काफी सुधार होगा, लोगों को काफी सहूलियत होगी. यात्रियों को ट्रैफिक से काफी राहत मिलेगी. फ्लाईओवर के उद्घाटन समारोह के समय लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह भी उपस्थित रहेंगे.
यह फ्लाईओवर भोपाल शहर में मैदा मिल मार्ग पर गायत्री मंदिर से डीबी मॉल चौराहा, बोर्ड ऑफिस चौराहा, प्रगति चौराहा से मानसरोवर कॉम्प्लेक्स होते हुए गणेश मंदिर तक 2900 मीटर लंबा और 15 मीटर चौड़ा है. यह मैदा मिल मार्ग को विद्या नगर, शक्ति नगर, कस्तूरबा नगर, साकेत नगर, दानिश नगर, आशिमा मॉल और एम्स जैसे प्रमुख रिहायशी और वाणिज्यिक क्षेत्रों से जोड़ता है. इसके अलावा, औबेदुल्लागंज, नर्मदापुरम, बैतूल, खंडवा और जबलपुर की ओर जाने वाले यात्रियों के लिए भी यह मार्ग को सुगम बनाएगा.
यह फ्लाईओवर डी.बी. मॉल, बोर्ड ऑफिस, प्रगति पेट्रोल पंप और मानसरोवर चौराहे जैसे भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों पर यातायात का दबाव कम करेगा. प्रारंभिक आंकलन के अनुसार 60% यातायात इस फ्लाई-ओवर से गुजरेगा, जबकि शेष 40% यातायात पुराने मार्गों का उपयोग करेगा.
फ्लाईओवर की एक शाखा डी.बी. मॉल चौराहे से भोपाल हाट (मंत्रालय मार्ग) की ओर जाती है, जिससे वल्लभ भवन तथा अरेरा हिल्स पर स्थित समस्त राज्यस्तरीय कार्यालयों में कार्य करने वाले कर्मचारियों को पीक आर्वस में लगने वाले जाम से राहत मिलेगी. यातायात सुगम हो जाने से नागरिकों को अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचने में समय की बचत होगी और वाहन प्रदूषण में भी कमी आयेगी, जिससे भोपाल शहर के नागरिकों को राहत मिलेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लखनऊ: LDA के इन 8 अपार्टमेंट में करें इन्वेस्ट, मिलेगा सबसे सस्ता फ्लैट; एक… – भारत संपर्क| ताला खुलवाने गए थे बाहुबली, खुद जाल में फंस गए… अनंत सिंह ने बताई…| उज्जैन में एक्टिव हुआ ‘बंटी-बबली गैंग’, चुरा रहा गाड़ियों की बैटरी; आप भी र… – भारत संपर्क| गेहूं के मुकाबले ज्यादा हेल्दी क्यों होती हैं ज्वार की रोटी? एक्सपर्ट से जानिए| UCO Bank LBO Recruitment 2025: यूको बैंक में निकली अधिकारी पदों पर वैकेंसी,…