विधिक सेवा प्रदाय किये जाने हेतु पैरालीगल वांलिण्टियर्स का…- भारत संपर्क

0

विधिक सेवा प्रदाय किये जाने हेतु पैरालीगल वांलिण्टियर्स का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ सफल आयोजन

कोरबा। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली के प्लाॅन आॅफ एक्शन में एक दिवसीय पैरालीगल वाॅलिंटियर का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाना अनुदेशित है, उक्त परिपालन में अध्यक्ष एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सत्येन्द्र कुमार साहू, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में कु0 डिम्पल, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा के द्वारा दिनांक 21.01.2025 को एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन कर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा के अंतर्गत नियुक्त पैरालीगल वाॅलिंटियरों की समीक्षा बैठक आहूत की गई। उक्त समीक्षा बैठक में कु0 डिम्पल, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा के द्वारा पैरालीगल वाॅलिंटियर को निर्देशित करते हुए कहा कि दिनांक 08 मार्च 2025 को राष्ट्रीय स्तर पर आयोजन किये जा रहे आगामी नेशनल लोक अदालत तथा नालसा के द्वारा समस्त 11 योजनाओं का जिला एवं तालुक स्तर के समस्त पिछड़े ग्रामों, दुर्गम स्थलों में प्रचार-प्रसार किया जा कर आमजनों को उक्त नेशनल लोक अदालत का अधिक से अधिक लाभ लिए जाने हेतु प्रेरित करें तथा दैनिक रूप से विधिक जागरूकता शिविरों का आयोजन कर आम जनों को विधिक जानकारी देकर जागरूक करते हुए किए गए विधिक गतिविधियों की पंजी भी संधारित करें तथा निर्धारित प्रारूप में माह के अंतिम कार्यदिवस में आवश्यक रूप से जानकारी प्रस्तुत करें। प्रत्येक पैरालीगल वाॅलिंटियर जो इस प्राधिकरण के अंतर्गत नियुक्त किए गए हैं, साथ ही साथ नवीन पैरालीगल वाॅलिंटियर जिन्हें दुर्गम ग्रामीण क्षेत्रों में विधिक जागरूकता हेतु नियुक्त किया गया है उन्हें लीगल एड क्लीनिकों के दायित्वों तथा कार्यों के संबंध में दिशा-निर्देशांे की जानकारी प्रदान करते हुए पैरालीगल वालीण्टियर्स के कार्य एवं उनके कार्यक्षेत्र के संबंध में आ रही समस्याओं के संबंध में विस्तार से जानकारी ली गई। नालसा की 11 योजनाओं के अंतर्गत गरीबी उन्मूलन योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन योजना, 2015 के संबंध में पैरालीगल वालिंटियर द्वारा जानकारी प्रदान की गई तथा उक्त योजना के संबंध में अभिमत एवं चर्चा की गई।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Saif Ali Khan अटैक मामले में टर्निंग प्वाइंट, घर में घुसे शख्स और गिरफ्तार हुए… – भारत संपर्क| बस इतनी सी बात! भाई के दरवाजे पर चली गई मुर्गी, कुल्हाड़ी से काट दिया बहन क… – भारत संपर्क| गंभीर के एक फैसले ने बदली इस खिलाड़ी की जिंदगी, 3 साल गुमनाम रहने के बाद बच… – भारत संपर्क| Samsung Galaxy S25 Series Launch: Apple iPhone 16 को टक्कर देने आया सैमसंग S25,… – भारत संपर्क| लखनऊ: LDA के इन 8 अपार्टमेंट में करें इन्वेस्ट, मिलेगा सबसे सस्ता फ्लैट; एक… – भारत संपर्क