एक ही रात में सात दुकानों के टूटे ताले- भारत संपर्क

0

एक ही रात में सात दुकानों के टूटे ताले

कोरबा। जिले में चोरों की सक्रियता बढ़ गई है। ठंड का फायदा उठाकर चोर दुकानों को निशाना बना रहे हैं। इसी तरह का मामला परिवहन कार्यालय क्षेत्र में सामने आया है। जहां चोरों ने कार्यालय के पास संचालित सात दुकानों का दरवाजा तोडक़र लैपटॉप नकदी सहित अन्य सामानों की चोरी कर ली है। जिला परिवहन कार्यालय के सामने बड़ी संख्या में ठेले गुमटियां संचालित होती है, जिनमें सुविधा केन्द्र, डेली निड्स सहित अन्य दुकानें हैं। बीती रात चोरों ने दुकानों का ताला तोडक़र चोरी की है। बुधवार की सुबह जब दुकानदार दुकान खोलने पहुंचे तो उन्हें चोरी का पता चला। चोरों ने रॉड या सब्बल से दुकान के दरवाजों को टेढ़ा कर घटना को अंजाम दिया है। फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है कि चोरों ने कितने का सामान पार कर दिया है। एक साथ सात दुकानों में हुई चोरी की घटना ने पुलिस की रात्रि गश्त व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

810 रुपये की एक चम्मच, 1247 का जग… मध्य प्रदेश में आंगनबाड़ी बर्तन घोटाले… – भारत संपर्क| Saif Ali Khan अटैक मामले में टर्निंग प्वाइंट, घर में घुसे शख्स और गिरफ्तार हुए… – भारत संपर्क| बस इतनी सी बात! भाई के दरवाजे पर चली गई मुर्गी, कुल्हाड़ी से काट दिया बहन क… – भारत संपर्क| गंभीर के एक फैसले ने बदली इस खिलाड़ी की जिंदगी, 3 साल गुमनाम रहने के बाद बच… – भारत संपर्क| Samsung Galaxy S25 Series Launch: Apple iPhone 16 को टक्कर देने आया सैमसंग S25,… – भारत संपर्क