Samsung Galaxy S25 Series Launch: Apple iPhone 16 को टक्कर देने आया सैमसंग S25,… – भारत संपर्क

0
Samsung Galaxy S25 Series Launch: Apple iPhone 16 को टक्कर देने आया सैमसंग S25,… – भारत संपर्क
Samsung Galaxy S25 Series Launch: Apple iPhone 16 को टक्कर देने आया सैमसंग S25, इतनी है कीमत

Samsung Galaxy S25 Series

Samsung Galaxy S25 Series: आज सैमसंग ने अपने मोस्ट अवेटेड सैमसंग गैलेक्सी S25 सीरीज को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने स्मार्टफोन में एआई फीचर्स को इंटीग्रेट किया है. स्मार्टफोन के अलावा Samsung XR हेडसेट से भी पर्दा उठाया है. नए AI-पावर्ड फीचर्स के साथ आने वाली प्रीमियम सीरीज गैलेक्सी S25 में आपको एक से बढ़कर एक फीचर्स मिल रहे हैं.

एआई-पावर्ड Samsung Galaxy S25 Series

सैमसंग गैलेक्सी एस 25 सीरीज में Samsung Galaxy S25 , Samsung Galaxy S25 Plus और गैलेक्सी S25 अल्ट्रा शामिल हैं. ये डिवाइस Snapdragon 8 Elite चिपसेट से लैस हैं. इसमें आपको AI फीचर्स का सपोर्ट दिया गया है. एस25 सीरीज में One UI 7 मिलेगा जिसमें गूगल जेमिनी को इंटीग्रेट किया गया है. इसमें आप अपनी स्क्रीन को कस्टमाइज कर सकेंगे. इसके अलावा और भी कई फीचर्स हासिल कर सकेंगे. इसमें आपको अपडेटेड सर्किल टू सर्च फीचर मिल रहा है.

Samsung Galaxy S25 Snapdragon Chip

Samsung Galaxy S25 Snapdragon Chip

सैमसंग ने बिक्सबी किया बंद

कंपनी ने सैमसंग बिक्सबी को बंद कर दिया है. अब पावर बटन दबाने पर बिक्सबी की जगह गूगल जेमिनी ओपन होगा. फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आने वाले इस फोन में बैहतरीन बैटरी मिल रही है. इसके अलावा हाई क्वालिटी डिस्प्ले दिया गया है.

ये भी पढ़ें

Samsung Galaxy S25 Series में कैमरा

फोटो- वीडियो के लिए गैलेक्सी S25 अल्ट्रा में आपको 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा मिल रहा है. गैलेक्सी S25 अल्ट्रा में प्राइमरी कैमरा 200 मेगापिक्सल दिया गया है. इसमें 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड, 50 मेगापिक्सल पेरिस्कोप टेलीफोटो और 10 मेगापिक्सल टेलीफोटो कैमरा दिया गया है. इसके अलावा आपको इसमें कई नए फिल्टर भी मिल रहे हैं.

नई सीरीज में आपको लाइव वीडियो फीचर मिलेगा. ये फोन में आपकी एक्टिविटी को वॉच करेगा और उसके बेस पर आपको बताएगा कि आगे क्या करना चाहिए.

गैलेक्सी एआई

सैमसंग ने इंफोर्मेशन सिक्योर रखने के लिए पर्सनल डेटा इंजन लाने का प्लान शेयर किया. सैमसंग का पर्सनल डेटा हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर का मिक्स होगा. ये डिवाइस पर ही डेटा को प्रोटेक्ट करेगा.

Galaxy S25 सीरीज में Now Bar

स्मार्टफोन की लॉक स्क्रीन के बीच में Now Bar दिया गया है. ये आईफोन के डायनामिक आईलैंड की तरह दिखता है. जिसमें आपको अपकमिंग मीटिंग, स्कोर और रियल-टाइम अपडेट जैसी डिटेल्स मिलेंगी.

बैटरी और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट?

Samsung Galaxy S25 में आपको 4,000mAh की बैटरी मिल रही है. जो कि 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी. Galaxy S25+ में आपको 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलगा. इसमें आपको 4,900mAh की बैटरी मिल रही है.

Samsung Galaxy S25 series कीमत और स्टोरेज

Samsung Galaxy S25 सीरीज की कीमत की बात करें तो इसकी शुरुआती कीमत 799 अमेरिकी डॉलर (करीब 69,000 रुपये) है. बेस वेरिएंट 12GB रैम और 128GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ आया है. 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 859 अमेरिकी डॉलर (करीब 74,300 रुपये) है.

इसके अलावा Samsung Galaxy S25+ के 12GB + 256GB स्टोरेज ऑप्शन वेरिएंट की कीमत 999 अमेरिकी डॉलर (करीब 86,400 रुपये) है. वहीं 12GB + 512GB वेरिएंट की कीमत 1,119 अमेरिकी डॉलर (करीब 96,700 रुपये) है.

Samsung XR

गैलेक्सी के मेगा इवेंट सैमसंग XR हेडसेट को भी मार्केट में उतार दिया है. इसे प्रोजेक्ट मोहन के नाम से तैयार किया गया है. इसमें एंड्रॉइड एक्सआर ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है. इसे गूगल ने बीते साल पेश किया था. ये मार्केट में पहले मौजूद एपल विजन प्रो को कड़ी टक्कर देगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

810 रुपये की एक चम्मच, 1247 का जग… मध्य प्रदेश में आंगनबाड़ी बर्तन घोटाले… – भारत संपर्क| Saif Ali Khan अटैक मामले में टर्निंग प्वाइंट, घर में घुसे शख्स और गिरफ्तार हुए… – भारत संपर्क| बस इतनी सी बात! भाई के दरवाजे पर चली गई मुर्गी, कुल्हाड़ी से काट दिया बहन क… – भारत संपर्क| गंभीर के एक फैसले ने बदली इस खिलाड़ी की जिंदगी, 3 साल गुमनाम रहने के बाद बच… – भारत संपर्क| Samsung Galaxy S25 Series Launch: Apple iPhone 16 को टक्कर देने आया सैमसंग S25,… – भारत संपर्क