रेलवे सुरक्षा पर बिलासपुर में अहम बैठक, कई महत्वपूर्ण…- भारत संपर्क

0
रेलवे सुरक्षा पर बिलासपुर में अहम बैठक, कई महत्वपूर्ण…- भारत संपर्क

बिलासपुर, 22 जनवरी 2025: आज, पुलिस महानिरीक्षक डॉ. संजीव शुक्ला की अध्यक्षता में रेलवे सुरक्षा बल, शासकीय रेल पुलिस और बिलासपुर रेंज के विभिन्न जिलों के पुलिस अधीक्षकों की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में रेलवे सुरक्षा को मजबूत करने के लिए कई अहम निर्देश जारी किए गए।

बैठक में मुख्य रूप से रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा बढ़ाने के लिए ‘‘डी’’ और ‘‘ई’’ केटेगरी के स्टेशनों में हाईटेक CCTV कैमरे लगाने और उनकी पोजिशनिंग के लिए जिला पुलिस का सहयोग लेने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही रेलवे क्षेत्र में असामाजिक तत्वों के जमावड़े पर अंकुश लगाने के लिए रात्रि समय में आर.पी.एफ., जी.आर.पी. और स्थानीय पुलिस की संयुक्त गश्त बढ़ाने की बात कही गई।

इसके अलावा, अवैध कबाड़, मादक पदार्थों की तस्करी और नशा करने वाले बच्चों को नशामुक्त करने के लिए संस्थागत प्रयास किए जाने की दिशा में भी निर्देश जारी किए गए। रेलवे प्लेटफार्म पर अनाधिकृत दुकानों को निर्धारित समय के बाद बंद करने के लिए स्थानीय प्रशासन को निर्देशित किया गया।

बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने रेल सुरक्षा संबंधी विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की और भविष्य में बेहतर समन्वय के लिए प्रयास किए जाने पर जोर दिया।

बैठक में पुलिस अधीक्षकों के साथ-साथ वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त और रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारियों ने भी भाग लिया।


Post Views: 7

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

एनिमल छोड़िए…7 साल पहले ही थिएटर्स में रणबीर कपूर के नाम का आया था तूफान,… – भारत संपर्क| कोरी डेम में हुड़दंग मचाने वालों पर पुलिस की सख्ती, शराब…- भारत संपर्क| छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में लगेंगे 400 नए…- भारत संपर्क| OMG! एक बच्चे की स्कूल फीस 12 लाख… जानकर दंग रह जाएंगे मा-बाप की कमाई| सचिव की ग्राम पंचायत सचिव ने हत्या कर शव में लगाई आग, अंधे…- भारत संपर्क