रेलवे सुरक्षा पर बिलासपुर में अहम बैठक, कई महत्वपूर्ण…- भारत संपर्क

0
रेलवे सुरक्षा पर बिलासपुर में अहम बैठक, कई महत्वपूर्ण…- भारत संपर्क

बिलासपुर, 22 जनवरी 2025: आज, पुलिस महानिरीक्षक डॉ. संजीव शुक्ला की अध्यक्षता में रेलवे सुरक्षा बल, शासकीय रेल पुलिस और बिलासपुर रेंज के विभिन्न जिलों के पुलिस अधीक्षकों की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में रेलवे सुरक्षा को मजबूत करने के लिए कई अहम निर्देश जारी किए गए।

बैठक में मुख्य रूप से रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा बढ़ाने के लिए ‘‘डी’’ और ‘‘ई’’ केटेगरी के स्टेशनों में हाईटेक CCTV कैमरे लगाने और उनकी पोजिशनिंग के लिए जिला पुलिस का सहयोग लेने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही रेलवे क्षेत्र में असामाजिक तत्वों के जमावड़े पर अंकुश लगाने के लिए रात्रि समय में आर.पी.एफ., जी.आर.पी. और स्थानीय पुलिस की संयुक्त गश्त बढ़ाने की बात कही गई।

इसके अलावा, अवैध कबाड़, मादक पदार्थों की तस्करी और नशा करने वाले बच्चों को नशामुक्त करने के लिए संस्थागत प्रयास किए जाने की दिशा में भी निर्देश जारी किए गए। रेलवे प्लेटफार्म पर अनाधिकृत दुकानों को निर्धारित समय के बाद बंद करने के लिए स्थानीय प्रशासन को निर्देशित किया गया।

बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने रेल सुरक्षा संबंधी विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की और भविष्य में बेहतर समन्वय के लिए प्रयास किए जाने पर जोर दिया।

बैठक में पुलिस अधीक्षकों के साथ-साथ वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त और रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारियों ने भी भाग लिया।


Post Views: 7

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान बल्लेबाज ने मचाया कोहराम, उड़ाए 11 छक्के-… – भारत संपर्क| AI सपोर्ट के साथ Samsung Galaxy S25 और Galaxy S25 Plus लॉन्च, भारत में इतनी है… – भारत संपर्क| 810 रुपये की एक चम्मच, 1247 का जग… मध्य प्रदेश में आंगनबाड़ी बर्तन घोटाले… – भारत संपर्क| Saif Ali Khan अटैक मामले में टर्निंग प्वाइंट, घर में घुसे शख्स और गिरफ्तार हुए… – भारत संपर्क| बस इतनी सी बात! भाई के दरवाजे पर चली गई मुर्गी, कुल्हाड़ी से काट दिया बहन क… – भारत संपर्क