खदान के हैवी ब्लास्टिंग से भरभरा कर गिरे टाइल्स- भारत संपर्क
खदान के हैवी ब्लास्टिंग से भरभरा कर गिरे टाइल्स
कोरबा। एसईसीएल गेवरा खदान में हैवी ब्लास्टिंग कम होने का नाम नहीं ले रहा। प्रतिदिन दोपहर को भारी भरकम ब्लास्टिंग किया जा रहा है, इससे घरों, स्कूल और अस्पताल के दीवार हिल रहे हैं। इससे ग्रामीणों के साथ-साथ अस्पताल में पदस्थ चिकित्सक, कर्मी और यहां पहुंचे मरीज भयभीत रहते हैं। खदान के पास ही संचालित हाईस्कूल में पदस्थ शिक्षक और बच्चों को भी दुर्घटना का भय सताता रहता है। प्राचार्य भी सुरक्षा को लेकर काफी चिंतित रहते हैं। मंगलवार की दोपहर को गेवरा खदान में की गई हैवी ब्लास्टिंग से भिलाईबाजार क्षेत्र की धरती कांप गई। इसके कारण भिलाई बाजार के एक ग्रामीण के घर के दीवार पर लगी कई टाइल्स टूटकर गिर गए। इससे मकान मालिक को काफी नुकसान हुआ है। जब मकान मालिक द्वारा फोन से हैवी ब्लास्टिंग से हुए नुकसान की जानकारी एसईसीएल के अधिकारी को दी गई तो उन्होंने हैवी ब्लास्टिंग की जानकारी नहीं होने और अपने अधिकारियों से ब्लास्टिंग के संबंध में जानकारी लेने की बात कही। अनेकों बार ग्रामीणों द्वारा विरोध प्रदर्शन करने बाद भी एसईसीएल गेवरा के अधिकारियों को कोई फर्क नहीं पड़ रहा है। खदान से महज चंद कदम में भिलाई बाजार स्कूल संचालित है। यहां सैकड़ों बच्चे, शिक्षक और स्टाफ जान जोखिम में डाल कर पढ़ाई कर रहे हैं। एसईसीएल प्रबंधन को इन बच्चों की जान के कोई परवाह नहीं। मंगलवार को हुए तेज ब्लास्टिंग से स्कूल और हॉस्पिटल से दूर एक ग्रामीण के घर का टाइल्स गिर गया तो इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि खदान के करीब संचालित स्कूल का क्या हाल हो रहा होगा। भिलाई बाजार स्कूल के प्राचार्य एसईसीएल गेवरा प्रबंधन को ब्लास्टिंग कम करने कई बार पत्राचार कर चुके हैं। वहीं ग्रामीण भी अनेकों बार एसईसीएल गेवरा के अधिकारियों को पत्राचार, मौखिक रूप से निवेदन और प्रदर्शन कर चुके हैं इसके बाद भी खदान में ब्लास्टिंग कम नहीं हो रहा।