810 रुपये की एक चम्मच, 1247 का जग… मध्य प्रदेश में आंगनबाड़ी बर्तन घोटाले… – भारत संपर्क

0
810 रुपये की एक चम्मच, 1247 का जग… मध्य प्रदेश में आंगनबाड़ी बर्तन घोटाले… – भारत संपर्क

सांकेतिक तस्वीर
आप अगर कभी बर्तन खरीदने जाएंगे तो खाना खाने वाली एक चम्मच आपको 20-30 या फिर 100 रुपये में मिल जाएगी और एक जग 100 या 200 रुपये में मिल जाएगा, लेकिन मध्य प्रदेश में एक चम्मच 810 रुपये में खरीदी गई है और एक जग 1247 रुपये में खरीदा गया है. ये किसी और के लिए नहीं बल्कि आंगनबाड़ियों के लिए खरीदे गए हैं. महिला बाल विकास विभाग की ओर से आंगनबाड़ियों के लिए 5 करोड़ रुपये के चम्मच, सर्विंग चम्मच और जग खरीदे गए हैं.
दरअसल मामला मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले से सामने आया है, जहां 1500 आंगनबाड़ियों के लिए बर्तन खरीदे गए. वर्क आर्डर में बताया गया कि एक चम्मच की कीमत 810 रुपये है. ऐसे में 46,500 चम्मच 3 करोड़ 76 रुपये में खरीदे गए हैं. इनमें एक सर्विंग चम्मच की कीमत 1348 रुपये है. ऐसे में 6200 सर्विंग चम्मच 83 लाख रुपये में खरीदी गईं. यही नहीं पानी पीने वाले एक जग की कीमत 1247 रुपये लगाई गई है. इस हिसाब से कुल 3100 जग करोड़ 38 लाख रुपये के खरीदे गए.
बर्तनों का टेंडर किसे मिला
इन बर्तनों का टेंडर जय माता दी कॉरपोरेशन को दिया गया. टेंडर गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस (Government e Marketplace) के जरिए दिया गया. जब 50 साल से बर्तन की दुकान चला रहे एक दुकानदार से चम्मच की कीमत पूछी गई, तो उन्होंने भी एक चम्मच की कीमत 5 से लेकर 50 रुपये तक बताई. दुकानदार ने 810 के चम्मच को लेकर कहा कि आज तक इतना महंगा चम्मच तो नहीं देखा और न ही हमने बेचा है.
अधिकारियों ने क्या कहा?
इस मामले को लेकर जब सिंगरौली जिले के अधिकारी से बात करनी चाही तो महिला एवं बाल विकास अधिकारी कार्यालय में नहीं मिले और बात करने से भी मना कर दिया. एक अधिकारी ने दावा किया कि 3 नहीं बल्कि 7 तरह के बर्तन खरीदे गए हैं. हालांकि, न तो इसकी कोई लिस्ट दी जा रही है और न ही इसको लेकर कोई बयान सामने आया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Viral Video: खेल दिखाकर जाजूगरनी बन रही थी बेटी, सामने से पापा ने ऐसे किया खेल खत्म| जब रात भर दर्द से तड़पते रहे मिथुन चक्रवर्ती, पैर से निकलता रहा खून – भारत संपर्क| वैभव सूर्यवंशी ने अपनी आंखों से वो देखा, जो भारतीय क्रिकेट में पहले नहीं हु… – भारत संपर्क| Hariyali Teej Saree Design: हरियाली तीज के लिए टीवी की अनुपमा की ये साड़ियां हैं…| डोनाल्ड ट्रंप की बड़ी जीत, ‘वन बिग ब्यूटीफुल बिल’ अमेरिकी संसद से हुआ पास – भारत संपर्क