चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान बल्लेबाज ने मचाया कोहराम, उड़ाए 11 छक्के-… – भारत संपर्क
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान बल्लेबाज ने मचाया कोहराम. (Photo: X/ILT20)
चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले 19 फरवरी से शुरू हो जाएंगे. भारतीय टीम अपने सभी मैच यूएई में खेलेगी, जिसकी शुरुआत 20 फरवरी से होगी. इससे करीब 1 महीने पहले दो पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने यूएई में कहर बरपा दिया है. ये खिलाड़ी हैं फखर जमान और मोहम्मद आमिर. हालांकि, आमिर ने संन्यास ले लिया है लेकिन फखर चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तानी टीम का हिस्सा हैं. ये वही बल्लेबाज हैं जिन्होंने साल 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में शतक जड़कर भारत को जख्म दिया था. अब उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी से पहले आईएलटी20 में तूफानी बैटिंग की है और महज 39 गेंद में 71 रन ठोक दिए हैं. बता दें इस मैच में डेजर्ट वाइपर्स की टीम ने शारजाह वॉरियर्स को हरा दिया.
आमिर की घातक गेंदबाजी
आईएलटी20 का 15वां मैच बुधवार 22 जनवरी को डेजर्ट वाइपर्स और शारजाह वॉरियर्स के बीच खेला गया. इस दौरान वाइपर्स ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया. वाइपर्स के लिए खेलने वाले मोहम्मद आमिर की घातक गेंदबाजी ने शारजाह वॉरियर्स की बैटिंग लाइन अप की कमर तोड़ दी. उन्होंने शुरू में ही टॉप ऑर्डर के 3 बल्लेबाजों का शिकार कर लिया. वहीं डेविड पायने और हसरंगा ने एक-एक झटक लिए. इससे शारजाह की आधी टीम 30 रन पर ही पवेलियन लौट गई.
Two wickets in the first over for Mohammad Amir as Desert Vipers dominate the powerplay against Sharjah Warriorz!
(via @ILT20Official) #ILT20 pic.twitter.com/OMzFo2JTdg
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) January 22, 2025
आमिर के इस ‘जख्म’ से वह पूरे मैच में नहीं उबर सकी और 100 रन के अंदर ही ढेर हो गई. जेसन रॉय की 34 गेंद में 30 रन की पारी की मदद से वह किसी तरह 19.1 ओवर में 91 रन बना सकी. वहीं आमिर ने 3.1 ओवर में 24 रन देकर 4 विकेट चटकाए. दूसरी ओर सैम करन ने 4 ओवर में 14 रन देकर 2 विकेट और वानिंदु हसरंगा ने 4 ओवर में 10 रन देकर 3 विकेट हासिल किया.
फखर जमान का तूफान
91 पर ढेर करने के बाद डेजर्ट वाइपर्स की टीम का मनोबल ऊंचा हो गया. इसलिए चेज करने उतरे ओपनर्स ने आते ही ताबड़तोड़ बैटिंग करनी शुरू कर दी. फखर जमान और एलेक्स हेल्स के आगे शारजाह की टीम के किसी गेंदबाज की एक नहीं चली. हेल्स ने थोड़ी धीमी पारी खेली और 21 गेंद में23 रन बनाए लेकिन फखर ने महज 39 गेंद में 182 के स्ट्राइक रेट से 71 रन ठोक दिए. इस दौरान उन्होंने 7 चौके और 4 छक्के लगाए. इस तरह बिना विकेट गंवाए डेजर्ट वाइपर्स ने मैच को 60 गेंद रहते बिना किसी नुकसान के जीत लिया.
He came. He destroyed the opposition. He left. 🤯
Fakhar Zamans stay at the crease was a belligerent one, leaving the Warriorz gobsmacked with his destructive batting. 🥊 #DVvSW #DPWorldILT20 # AllInForCricket @DPWorldUAE @DP_World @ilt20onzee @TheDesertVipers pic.twitter.com/5stqlFmObQ
— International League T20 (@ILT20Official) January 22, 2025