स्कूलों में शुरू हुई प्री बोर्ड परीक्षाएं- भारत संपर्क
स्कूलों में शुरू हुई प्री बोर्ड परीक्षाएं
कोरबा। सरकारी स्कूलों में कक्षा 10 वीं और 12 वीं की प्री – बोर्ड सह जांच परीक्षा सोमवार को शुरु हो गई है। इसे शिक्षा विभाग छात्रों में बोर्ड परीक्षा के प्रति सकारात्मक और आत्मविश्वास के साथ बेहतर प्रदर्शन करने में सहायक बता रहा है। प्री-बोर्ड परीक्षा में स्कूली बच्चों को जिला स्तर पर विषय विशेषज्ञों के द्वारा तैयार किया गया प्रश्न पत्र दिया जा रहा है। बोर्ड परीक्षा की पैटर्न पर यह परीक्षा आयोजित किया जा रहा है। ऐसे में सभी प्राचार्यों को निर्देशित किया है कि प्री – बोर्ड परीक्षा को गंभीरता से ले और परीक्षा परिणाम के बाद कमजोर बच्चों पर विशेष ध्यान देगें। चूंकि इस परीक्षा के माध्यम से बच्चे खुद के स्तर को सुधार कर सकेगें। वही अपनी पठन पाठन शैली को निखारने में मदद मिलती है। इस परीक्षा में अभिभावकों को बच्चों की शैक्षणिक गतिविधियों की जानकारी मिलेगी और आने वाले बोर्ड परीक्षा की तैयारी का पता चलेगा। प्री – बोर्ड परीक्षा आयोजन होने से बच्चों में भयमुक्त वातावरण और बोर्ड परीक्षा के लिए अनुकूल माहौल का निर्माण में सहायक होगा। ऐसे में प्री – बोर्ड परीक्षा में स्कूलों में दर्ज बच्चों को आवश्यक रुप से शामिल करने कहा गया है।