कानपुर: ‘घर से उठवाएंगे और काटकर फिकवा देंगे’, महिला वकील को सपा विधायक के … – भारत संपर्क

0
कानपुर: ‘घर से उठवाएंगे और काटकर फिकवा देंगे’, महिला वकील को सपा विधायक के … – भारत संपर्क

महिला वकील को मिली जान से मारने की धमकी (फाइल फोटो)
कानपुर में फोन पर धमकी देने का सिलसिला शुरू हो गया है. एक दिन पहले छत्रपति शाहू जी महाराज कानपुर यूनिवर्सिटी के कुलपति को जान से मारने की धमकी मामले में मुकदमा दर्ज हुआ था, अब गुरुवार को कानपुर कोर्ट में वकालत करने वाली महिला वकील को उठा ले जाने और काट कर फेंक देने की धमकी मिली है. सबसे बड़ी बात यह है कि यह धमकी सपा नेत्री के फोन से आई थी. महिला वकील ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस आयुक्त ऑफिस में की है.
महिला वकील ने अपनी शिकायत में बताया कि वह गुरुवार सुबह लगभग 10:46 मिनट पर मुझे एक फोन कॉल आई. फोन करने वाले ने बोला कि मैं समाजवादी पार्टी की विधायक रचना सिंह के यहां से बोल रहा हूं. कॉल करने वाले ने धमकाते हुए कहा कि तुमने विधायक जी को गाली दी तुमको घर से उठवा लेंगे और काट कर फिकवा देंगे और धमकी देने वाले ने यह भी बताया कि यह सपा विधायक रचना सिंह का नम्बर है.
महिला वकील को मिली जान से मारने की धमकी
महिला वकील ने बताया कि ना तो उन्होंने जीवन में कभी रचना सिंह से बात की और ना ही वो जानती है कि रचना सिंह कौन है. पीड़िता ने बताया कि इससे पहले कभी इस नम्बर से काल नहीं आई थी. उनको सपा नेत्री के गुर्गों से किस कारण से धमकी दी जा रही है यह स्पष्ट नही किया. महिला अधिवक्ता का कहना है कि वह काफी डरा हुआ महसूस कर रही है. रास्ते में भी चलने का खतरा महसूस हो रहा है.
ये भी पढ़ें

वकील ने की कार्रवाई की मांग
उन्होंने इस सम्बन्ध में थाने और पुलिस आयुक्त ऑफिस में प्रार्थना पत्र देकर कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है. वहीं, जब इस पूरे मामले में रचना सिंह का पक्ष जानने की कोशिश की गई तो उनके मोबाइल नंबर एक व्यक्ति ने उठाया और बोला कि हमारी तरफ से कोई गाली नहीं दी गई है बल्कि महिला वकील ने फोन करके गाली दी. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*पूरी से माता विमला, माता लक्ष्मी सहित भगवान जगन्नाथ का नीलचक्र…- भारत संपर्क| DTU में विदेशी स्टूडेंट्स के लिए शुरू हुई दाखिला प्रक्रिया, 8 जून तक करना होगा…| ‘मिशन इम्पॉसिबल 8’ में एक्टिंग ही नहीं, यहां से भी कमाएंगे टॉम क्रूज, चोरी छिपे… – भारत संपर्क| LSG के मालिक संजीव गोयनका भी हो गए दीवाने, RCB vs KKR मैच में जब दिखा ये अद… – भारत संपर्क| सकरी पुलिस ने किया शातिर चोर गिरोह का भंडाफोड़, पांच चोरी के…- भारत संपर्क