गणतंत्र दिवस पर पड़ रहा वीकेंड, कानपुर वाले इन जगहों को करें एक्सप्लोर
रिपब्लिक डे पर कानपुर की इन जगहों को करें एक्सप्लोरImage Credit source: krishu_official79/Instagram
गणतंत्र दिवस हर भारतीय के लिए गर्व का दिन होता है. 26 जनवरी को हमारे देश का संविधान लागू हुआ था, और इस दिन को राष्ट्रीय त्योहार के रूप में मनाया जाता है. इस साल, गणतंत्र दिवस पर वीकेंड पड़ने की वजह से लोग इसे और भी खास बना सकते हैं. ये मौका सिर्फ देशभक्ति का एहसास करने के लिए ही नहीं, बल्कि अपनी बिजी डेली रूटीन से ब्रेक लेकर आसपास की खूबसूरत जगहों को एक्सप्लोर करने का भी है.
अगर आप कानपुर में रहते हैं और वीकेंड को खास बनाना चाहते हैं, तो शहर के आसपास कई शानदार जगहें हैं, जहां आप अपनी फैमिली या दोस्तों के साथ घूम सकते हैं. ये जगहें नैचुरल खूबसूरती, ऐतिहासिक धरोहर और मनोरंजन का बेहतरीन संगम हैं. आज इस आर्टिकल में हम आपको कानपुर के आसपास की कुछ चुनिंदा जगहों के बारे में बताएंगे, जिन्हें आप इस वीकेंड एक्सप्लोर कर सकते हैं.
1. ब्लू वर्ल्ड थीम पार्क
अगर आप फैमिली के साथ हैं और बच्चों को खुश करना चाहते हैं, तो ब्लू वर्ल्ड थीम पार्क एक बेहतरीन ऑप्शन है. यहां वाटर राइड, एम्यूजमेंट राइड और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का मजा लिया जा सकता है. यहां का वॉटर पार्क, लेजर शो और थीम बेस्ड गार्डन देखने लायक है.
2. बिठूर
ऐतिहासिक धरोहरों और आध्यात्मिक शांति का अनुभव करना चाहते हैं, तो बिठूर जाएं. ये जगह भारतीय स्वतंत्रता संग्राम से जुड़ी है और यहां के मंदिर भी काफी प्रसिद्ध हैं. ये जगह कानपुर से लगभग 20 किलोमीटर दूर है. यहां का वाल्मीकि आश्रम, ब्रह्मवर्त घाट और नाना साहेब स्मारक देखने लायक है.
3. जाजमऊ
ऐतिहासिक और पुरातात्विक धरोहरों में रुचि रखने वालों के लिए जाजमऊ एक परफेक्ट प्लेस है यहां की खुदाई में कई प्राचीन अवशेष मिले हैं. यहां आपको प्राचीन टीले, मखदूम शाह अला-अल-हक का मकबरा देखने को मिल जाएगा. ये जगह कानपुर के पास गंगा नदी के किनारे पर है.
4. नाना राव पार्क
अगर आप शहर के अंदर ही एक शांत और हरा-भरा स्थान चाहते हैं, तो नाना राव पार्क एक बढ़िया ऑप्शन है. यहां आकर आप अपनी फैमिली के साथ पिकनिक एंजॉय कर सकते हैं. बच्चे और बड़े दोनों को ये जगह काफी पसंद आएगी. यहां के सुंदर बगीचे, देशभक्ति स्मारक और योगा स्पॉट काफी बढ़िया हैं.
5. कानपुर का चिड़ियाघर
बच्चों के साथ पिकनिक मनाने और वाइल्ड लाइफ के बारे में जानने के लिए कानपुर का चिड़ियाघर एक शानदार जगह है. यहां आपको बाघ, हिरण, सांप, और पक्षियों की कई प्रजातियां देखने को मिलेगी. बच्चे यहां कर काफी एंजॉय कर सकते हैं.
6. इटावा सफारी पार्क
अगर आप थोड़ा ज्यादा समय बिताना चाहते हैं और एडवेंचर का एक्सपीरियंस करना चाहते हैं, तो इटावा सफारी पार्क जरूर जाएं. हालांकि ये जगह कानपुर से काफी दूर है. लेकिन यहां आपको शेर सफारी, बारहसिंगा, भेड़िया और कई जानवर देखने को मिल जाएंगे.