विकेट पर विकेट, ताश के पत्तों की तरह बिखरी श्रीलंका, भारत ने हासिल की एक और… – भारत संपर्क
टीम इंडिया की एक और जीत (फोटो-Alex Davidson-ICC/ICC via Getty Images)
ICC Under 19 Womens T20 World Cup 2025 के 24वें मुकाबले में टीम इंडिया ने एक बार फिर कमाल प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका को भी हरा दिया. टीम इंडिया ने ग्रुप ए के इस मैच में श्रीलंका के खिलाफ सिर्फ 118 रन बनाए लेकिन इसके बावजूद उसे आसानी से जीत मिल गई. भारत ने श्रीलंकाई टीम को महज 58 रनों पर रोक दिया और 60 रनों से एक और बड़ी जीत दर्ज की. ग्रुप ए में टीम इंडिया लगातार तीन मैच जीतकर टॉप पर रही और उसने सुपर 6 लीग स्टेज में शान से क्वालिफाई किया. दूसरी ओर श्रीलंका इस टूर्नामेंट में पहला मैच हारी. ये टीम भी सुपर सिक्स में पहुंच गई है.
(खबर अपडेट हो रही है)