ChatGPT: ठप हुई OpenAI की सर्विस, दुनिया भर के यूजर परेशान – भारत संपर्क

0
ChatGPT: ठप हुई OpenAI की सर्विस, दुनिया भर के यूजर परेशान – भारत संपर्क
ChatGPT: ठप हुई OpenAI की सर्विस, दुनिया भर के यूजर परेशान

ठप हुई OpenAI की सर्विस.

ChatGPT गुरुवार को कई घंटों के लिए डाउन हो गया. इससे दुनिया भर के लाखों उपयोगकर्ता प्रभावित हुए. OpenAI ने इस आउटेज की जांच शुरू कर दी है. यह समस्या मुख्य रूप से OpenAI की वेबसाइट पर है, जबकि मोबाइल ऐप ठीक काम कर रहा है.ChatGPT भारतीय समय के मुताबिक करीब 5 बजे के आसपास डाउन हुआ. इसके बाद कई लोगों ने सोशल मीडिया पर इसे रिपोर्ट किया है.

OpenAI ने अपने स्टेटस पेज पर बताया है कि वो तकनीकी समस्याओं को हल कर रहे हैं. ओपनएआई ने लिखा है कि हमें अपनी API में समस्या दिख रही है, जिस पर हम काम कर रहे हैं.

Chatgpt

क्या है चैटजीपीटी?

चैटजीपीटी एक AI-संचालित चैटबॉट है, जिसे OpenAI ने बनाया है. यह इंसानों-जैसे बात करने, आपके प्रश्नों का उत्तर देने, तस्वीरें और वीडियो बनाने कि लिए डिजाइन किया गया है. चैटजीपीटी एक बड़े भाषा मॉडल (एलएलएम) पर बनाया गया है, जिसे जीपीटी (जनरेटिव प्री-ट्रेन्ड ट्रांसफॉर्मर) कहा जाता है. चैटजीपीटी के फायदे…

  1. चैटजीटीपीटी मुख्य रूप से टेक्स्ट बेस्ड सवालों के जवाब देता है. यूजर्स की जरूरतों के अनुसार किसी भी सब्जेक्ट पर इंफॉर्मेशन देता है. ये काम डेटा और मशीन लर्निंग की मदद से करता है. चैटजीटीपीटी 30 नवंबर 2022 को लॉन्च किया गया था. इस ओपनएआई ने बनाया है.
  2. चैटजीटीपीटी का उपयोग काफी आसान है. यूजर बस चैटजीपीटी की वेबसाइट पर जाकर अपने सवाल टाइप करते हैं. पलक झपकते ही चैटजीटीपीटी जवाब दे देता है. अगर यूजर को जवाब संतोषजनक नहीं लगता है तो वो अपने सवाल को संशोधित करके फिर से पूछ सकता है.
  3. चैटजीटीपीटी के कई फायदे हैं. जैसे, यह शिक्षा, स्वास्थ्य, तकनीकी, खेल जैसे सब्जेक्ट पर आसानी से जानकारी दे देता है. इससे समय की बचत होती है. यूजर को सवालों का जल्दी और सटीक जवाब मिल जाता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Viral Video: ‘डेरिंग दादी’ का कारनामा तो देखिए; 8 फीट लंबे सांप को यूं दबोचा, फिर गले…| फिलिस्तीन को अलग मुल्क बनाकर रहेगा सऊदी! इजराइल के खिलाफ अब करने जा रहा ये काम – भारत संपर्क| *सीएम विष्णुदेव साय ने दी बड़ी सौगात, जिले के खर्रा नाला में 6 करोड़ 26 लाख…- भारत संपर्क| 900 करोड़ी एक्ट्रेस को किस बात का है डर? आउटसाइडर्स के स्ट्रगल्स पर तृप्ति डिमरी… – भारत संपर्क| Xiaomi, Redmi और POCO के इन फोन को कंपनी नहीं देगी सॉफ्टवेयर अपडेट, ये है पूरी… – भारत संपर्क