6 वार्डों में कांग्रेस के पर्यवेक्षकों ने ली बैठक ,ब्लॉक 2…- भारत संपर्क

0
6 वार्डों में कांग्रेस के पर्यवेक्षकों ने ली बैठक ,ब्लॉक 2…- भारत संपर्क

नगर निगम चुनाव के लिए ब्लॉक कांग्रेस कमेटी 02 में आज पार्षद पद के उम्मीदवार के लिए आज 6 वार्डो में बैठक हुई । जिसमें कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष अरविंद शुक्ला एवं पर्यवेक्षक पूर्व महापौर राजेश पांडे पूर्व शहर अध्यक्ष नरेंद्र बोलर ने बंद कमरे में टिकट के दावेदारों से बातचीत की । और दावेदारों से ही आपस में एक नाम तय करके संगठन को भेजने के साथ सर्वसम्मति से ही कांग्रेस प्रत्याशी बनाए जाने पर चर्चा की है । आज सभी 6 वार्डों में पर्यवेक्षकों को उम्मीदवारों ने भरोसा दिलाया है कि जिसे भी टिकट मिलेगी उसे सब मिलकर निष्ठा और एक जुटता से कांग्रेस उम्मीदवार को जीतेंएगे।

आज की बैठक में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी 02 के अध्यक्ष अरविंद शुक्ला ने टिकट के दावेदारों से अपील करते हुए कहा है कि सभी अपने-अपने वार्डों में कांग्रेस के पक्ष में माहौल बनाएं और जिसे भी टिकट मिलेगी उसे जीताने के लिए सभी पूरी ताकत लगाएंगे । ब्लॉक कांग्रेस कमेटी 02 के अंतर्गत पर्यवेक्षक गण वार्ड क्रमांक 30, 33 ,34 ,35, 36 और 40 वार्ड में पहुंचकर संभावित उम्मीदवारों से चर्चा की और सभी वार्ड के कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं से भी योग्य प्रत्याशियों को लेकर विचार विमर्श किया है। बैठक में प्रमुख रूप से व् वरिष्ठ नागरिक तथा वरिष्ठ कांग्रेस जन तथा पार्षद पद के लिए टिकट दावेदार मौजूद थे।


Post Views: 2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*भगवान जगन्नाथ मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे…- भारत संपर्क| जय संतोषी मां री-रिलीज क्यों नहीं होनी चाहिए… 50 साल पहले शोले को दी टक्कर,… – भारत संपर्क| मुख्यमंत्री ने दोकड़ा में पीएम आवास योजना के हितग्राही संतु चक्रेस को चाबी देकर गृह प्रवेश कराया – भारत संपर्क न्यूज़ …| बेकार हो गए Apple के ये iPhone, सस्ते के चक्कर में खरीदना पड़ेगा महंगा! – भारत संपर्क| क्या प्रतियोगी परीक्षाओं का सिलेबस तय है या नहीं?, क्यों हर एग्जाम के बाद…